Advertisment

Bhopal News: भोपाल पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

Bhopal Traffic Advisory For Republic Day: रिपब्लिक डे 2025 के उपलक्ष्य में रविवार को लाल परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal News: भोपाल पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

Bhopal Traffic Advisory For Republic Day: रिपब्लिक डे 2025 के उपलक्ष्य में रविवार को लाल परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुबह 6 बजे से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। पीएचक्यू तिराहे से कंट्रोल रूम तिराहे के बीच वाहन आ नहीं सकेंगे। गाड़ियों को दूसरे रूटों से जाना होगा। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक प्लान जारी भी किया है।

Advertisment

ये रहेगा डायवर्सन प्लान

रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहनों को बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुर, पीएचक्यू तिाराहा और लिली टॉकीज से होकर निकाला जाएगा।

टीटी नगर से रेलवे स्टेशन जानी वाली बसों को अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1 से बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल, सेंट्रल स्कूल, मैदा मिल, सुभाष नगर आरओबी, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से भारत टॉकीज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर और न्यू मार्केट जाने वाली गाड़ियों को भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात क्रॉसिंग, सुभाष नगर आरओबी, सेंट्रल स्कूल, डीबी मॉल और बोर्ड ऑफिस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Advertisment

पुलिस मुख्यालय तिराहे और नियंत्रण कक्ष तिराहे से कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। पुराने एसपी कार्यालय और शब्बन चौराहे के बीच वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

publive-image

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए व्यवस्था

लाल पास सत्कार गेट-01 कांच गेट के सामने/सांस्कृतिक मंच के सामने, येलो पास प्रबंध द्वार गेट-06 बैंड स्कूल के सामने, ग्रीन पास गेट-06 मोलीलाल स्टेडियम, नीला पास विजय द्वारा गेट-3 हॉरर्स राइडिंग मैदान।

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

एमपी में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुध्य समारोह राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड मैदान में सुबह 9 बजे होगा। समारोह में निकलने वाली परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास शुक्रवार को किया गया।

Advertisment

publive-image

फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। 7वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचंद्र सिंह कुशवाहा ने गेस्ट की भूमिका निभाई। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने परेड और समारोह की व्यवस्था का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़ें-

76th Republic Day: कहानी तिरंगे की..! 1947 में देश को मिला पहला आधिकारिक राष्ट्रीय ध्वज

Flipkart Republic Day Sale: Google के Pixel 8 पर 26,000 रुपये की छूट, मिस न करें ये डील, जल्दी ऑडर करें ये बेहतरीन फोन

Advertisment
Republic Day bhopal news MP news bhopal police Republic Day 2025 bhopal Traffic Advisory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें