Advertisment

Bhopal Bus Route: भोपाल में टीआर-4 रूट पर बस सेवा फिर शुरू, एम्स से चिरायु तक आज से चलेंगी 10 CNG बसें

Madhya Pradesh Bhopal TR4 Bus Route Update; भोपाल में करीब एक साल से बंद पड़ा टीआर-4 रूट आज से फिर शुरू हो गया है। अब एम्स से चिरायु अस्पताल भैंसाखेड़ी तक सीधी बस सेवा मिलेगी

author-image
Wasif Khan
Bhopal Bus Route: भोपाल में टीआर-4 रूट पर बस सेवा फिर शुरू, एम्स से चिरायु तक आज से चलेंगी 10 CNG बसें

हाइलाइट्स

  • भोपाल में टीआर-4 रूट पर बस सेवा दोबारा शुरू

  • एम्स से चिरायु तक चलेंगी 10 सीएनजी बसें

  • 2027 तक डीजल बसें सड़कों से हटेंगी पूरी तरह

Advertisment

Bhopal Bus Route: भोपाल में करीब एक साल से बंद पड़ा टीआर-4 रूट आज से फिर शुरू हो गया है। अब एम्स से चिरायु अस्पताल भैंसाखेड़ी तक सीधी बस सेवा मिलेगी। इस रूट पर शुरुआती चरण में 10 से 15 सीएनजी (CNG) बसें चलाई जा रही हैं। इससे शहर में लो-फ्लोर बसों की संख्या 60 से बढ़कर 70 हो जाएगी। नवंबर के अंत तक 60 और बसें जुड़ेंगी, जिससे कुल संख्या 130 तक पहुंच जाएगी।

एम्स से चिरायु तक फिर से दौड़ेंगी बसें

नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने बताया कि भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने बस संचालन के लिए इन्यूवेट कंपनी के साथ नया समझौता किया है। 2013 में लो-फ्लोर बस सेवा शुरू हुई थी, जब 368 बसें रोजाना शहर की सड़कों पर चलती थीं और डेढ़ लाख के करीब यात्री सफर करते थे। लेकिन प्रशासनिक गड़बड़ियों और विवादों के कारण यह संख्या घटकर 60 रह गई थी। अब निगम ने निर्णय लिया है कि भविष्य में केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएंगी।

डीजल बसों पर 2027 तक पूरी तरह रोक

निगम का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक भोपाल की सड़कों से डीजल बसों को पूरी तरह हटाया जाए। शहर के कई रूट, जैसे गांधी नगर से अयोध्या नगर और ईदगाह हिल्स से एम्स, लंबे समय से बंद हैं। इन रूटों पर भी चरणबद्ध तरीके से बसें चलाई जाएंगी।

Advertisment

ई-बसों के लिए नए चार्जिंग डिपो

अगले साल तक 195 इलेक्ट्रिक बसें (E-buses) शहर में शामिल की जाएंगी। इसके लिए दो नए चार्जिंग डिपो तैयार किए जा रहे हैं, पहला बैरागढ़ और दूसरा कस्तूरबा नगर में। दोनों डिपो में 100-100 बसों की क्षमता होगी। अप्रैल 2026 से पहली खेप आएगी, जुलाई तक 100 और बसें जुड़ेंगी, जबकि वर्ष 2026 के अंत तक सभी 195 ई-बसें शहर में संचालन के लिए तैयार होंगी।

FAQs

1: टीआर-4 रूट पर बस सेवा कब और क्यों दोबारा शुरू की गई?
भोपाल का टीआर-4 रूट करीब एक साल से बंद था। अब एम्स से चिरायु अस्पताल तक यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा फिर से शुरू की गई है। शुरुआती चरण में 10 से 15 सीएनजी बसें चलाई जा रही हैं ताकि शहर में आवागमन आसान हो सके।

2: भविष्य में भोपाल की बस सेवाओं में क्या बदलाव किए जा रहे हैं?
नगर निगम ने फैसला किया है कि अब केवल सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें ही चलेंगी। डीजल बसों को 2027 तक पूरी तरह हटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे प्रदूषण में कमी आएगी और बस सेवाएं पर्यावरण के अनुकूल बनेंगी।

3: इलेक्ट्रिक बसों के लिए क्या तैयारी की जा रही है?
अगले साल तक भोपाल में 195 ई-बसें शामिल होंगी। इनके संचालन के लिए दो चार्जिंग डिपो तैयार किए जा रहे हैं—एक बैरागढ़ और दूसरा कस्तूरबा नगर में। अप्रैल 2026 से पहली खेप शुरू होगी और वर्ष के अंत तक सभी बसें शहर की सड़कों पर उतरेंगी।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, अगले दो दिन तक बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार (02 नवंबर) को धूप खिली रही, लेकिन सोमवार (03 नवंबर) से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर से अगले दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार (04 नवंबर) को कई जिलों में बारिश, बादल और ठंडी हवाओं पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

bhopal bhopal news Electric Buses bcll TR4 route Bhopal bus service CNG buses AIMs to Chirayu Bhopal transport low floor buses diesel ban 2027 Bhopal city link MP urban transport CNG bus service public transport Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें