/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Independence-Day.jpg)
ToneOp Fit Independence Day 2024: देश में चारों तरफ 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है। आज पूरा राष्ट्र देश भक्ति के रंग में डूबा है। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित लोकप्रिय फिटनेस ब्रांड ToneOp Fit ने एक CYCLOTHON का आयोजन किया।
इसमें लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ToneOp के डायरेक्टर पार्थ बंसल भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने 45 किलोमीटर की लंबी साइकिलिंग की और इसी के साथ पूरे प्रदेश एवं देश को फिट रहने का संदेश दिया।
ToneOp के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने कहा कि सभी लोगों को फिट रहने के लिए साइकिलिंग करनी चाहिए। ये आपमें एक अलग ऊर्जा को जगाती है।
ये कार्यक्रम टीम GPBRA - RIO Events के साथ मिलकर किया गया। इसमें सभी लोगों में जोश देखने को मिला है।
सभी राइडर्स ने भोपाल की सड़कों पर 45 किलोमीटर तक साइकिलिंग की और इसी के साथ शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
टीम GPBRA के सेकेट्री को मोमेंटो से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर सभी राइडर्स और दशर्क मौजूद रहे।
इसी के साथ के के विजय, संकल्प विनि, शेखर, अखिलेश और बृजेश को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी साइकिलों पर भारत की आन बान शान तिरंगा झंडा लगा हुआ दिखा।
इस साइकिलिंग की शुरुआत भारत के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के पास स्थित BANSAL ONE से की गई।
( फोटो - मोहम्मद औसाफ )
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें