/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-News-14-2.jpg)
भोपाल। Bhopal News: चेन्नई के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम मध्य रेल मंडल ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
बता दें यह स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी को गाड़ी संख्या 05013 गोरखपुर-पुरातची से थलैवर डॉ. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) तक सिंगल ट्रिप (एक तरफा) चलाई जाएगी। जो भोपाल(Bhopal News) मण्डल के बीना, भोपाल और इटारसी स्टेशन से होते हुए चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।
दूसरी गाड़ी संख्या 05011 गोमतीनगर-पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्पेशल ट्रेन 26 जनवारी को गोमतीनगर स्टेशन से 3.30 पीएम बजे प्रस्थान कर बीना, भोपाल और इटारसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्टेशन पहुँचेगी।
संबंधित खबर- Indore-Ayodhya Train: इंदौर-अयोध्या वीकली स्पेशल ट्रेन इस दिन से चलेगी, ये रहेंगे स्टॉपेज
कब कहां पहुंची ट्रेन
गाड़ी संख्या 05013 गोरखपुर-पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जनवरी को गोरखपुर स्टेशन से 11.15 बजे चलेगा, जो अगले दिन 1 बजे बीना पहुँचेगी, यहां 5 का स्टॉक रहेगा। इसके बाद बीना से प्रस्थान कर, 2.55 बजे भोपाल(Bhopal News) पहुँचेगी, जिसके बाद 03.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 4.45 बजे इटारसी पहुँचेंगी, 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 6.30 बजे पुरातची थलैवर डा. एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) स्टेशन पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
गोरखपुर से चेन्नई के लिए जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन अपने रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाड़ा जंक्शन और गुडूर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें:
Disease X: कोविड-19 से 20 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है ये वायरस, WHO ने जताई चिंता
Jhabua News: क्रिश्चियन समुदाय के घर पर लगाया भगवा झंडा, घर मालिक ने कही ये बड़ी बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें