/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Tiger-Movement.webp)
Bhopal Tiger Movement
हाइलाइट्स
नई टैरिटरी की तलाश में हरिपुरा पहुंचा बाघ
वन्यप्राणी जानकारों का कहना है कि रायसेन और भोपाल के बीच बाघों की मौजूदगी को देखते हुए इस क्षेत्र में नया पर्यटक स्थल विकसित किया जाना चाहिए। वन अफसरों का कहना है कि ये बाघ रातापानी टाइगर रिजर्व से नहीं बल्कि अन्य इलाके से नई टैरिटरी की तलाश में हरिपुरा पहुंचा है। इससे साफ हो गया है कि बाघ नए घर तलाश रहे हैं।
वन विभाग निगरानी बढ़ाने की तैयार में
वन विभाग अब इस इलाके में अतिरिक्त गश्त और कैमरा ट्रैप लगाने की तैयारी कर रहा है। अभी 15 ट्रैप कैमरे से इसकी सतत निगरानी की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है।
फोर्स और संसाधनों की कमी बनी चुनौतियां
समरधा-हरिपुरा इलाके में स्टाफ की संख्या कम है। बाघों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की जरूरत है। यहां बाघ और इंसान के बीच टकराव की आशंका बढ़ी है। शिकार की कमी से बाघ गांवों की ओर रुख कर मवेशी का शिकार कर रहे हैं। कैमरा ट्रैप और अन्य संसाधनों की संख्या सीमित है। पेट्रोलिंग वाहनों की भी कमी है। नए कॉरिडोर की पहचान और संरक्षण की भी चुनौती है।
बन सकता है नया अर्बन टूरिज्म पॉइंट
वन्य प्राणी प्रेमियों और पूर्व वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि हरिपुरा का जंगल बाघों के लिए एक नया आश्रय स्थल बन सकता है। यदि यहां संरक्षण और पर्यटन विकास को योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जाए, तो यह क्षेत्र भोपाल के लिए टाइगर टूरिज्म का एक नया केंद्र बन सकता है। इसी तरह, कलियासोत और केरवा में अर्बन टाइगर टूरिज्म पर सरकार को काम करना चाहिए। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और भोपाल को एक नई पहचान भी मिलेगी।
वन विभाग के डीएओ ने क्या कहा ?
भोपाल वन मंडल के डीएफओ लोकप्रिय भारती को कहना है कि यह सही है कि हरिपुरा में नए बाघ ने दस्तक दी है। उसने अभी यहां पर डेरा डाला हुआ है। यहां के लोगों को मुनादी कराके जागरूक किया जा रहा है। शायद यह बाघ नई टैरिटरी की तलाश में यहां पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: MP में ठंड की शुरुआत, तापमान 16 डिग्री के नीचे, कई शहरों में ठंडी रातें
Bhopal Delhi Flight: भोपाल से दिल्ली के लिए 26 अक्टूबर से नई उड़ानें, रोजाना 6 फ्लाइट, इनमें एयर इंडिया और इंडिगो की 3-3
Bhopal Delhi Flight: अक्टूबर में भोपाल से दिल्ली के लिए रोजाना 6 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। एयर इंडिया 26 अक्टूबर से एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू कर रही है। इसके बाद भोपाल और दिल्ली के बीच रोजाना 6 उड़ानें हो जाएंगी। इनमें 3 इंडिगो और 3 एयर इंडिया की होंगी। इसके साथ ही इंडिगो महीने के पहले, तीसरे और पांचवें रविवार को एक्सट्रा फ्लाइट (6ई 2207/6761) भी ऑपरेट करेगी, ताकि यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-67.webp)
चैनल से जुड़ें