Advertisment

Bhopal Tiger Cow Video Viral: खतरनाक बाघ पर भारी पड़ा गायों का झुंड, सामने आया CCTV फुटेज

author-image
Bansal News
Bhopal Tiger Cow Video Viral: खतरनाक बाघ पर भारी पड़ा गायों का झुंड, सामने आया CCTV फुटेज

भोपाल Bhopal Tiger Cow Video Viral राजधानी भोपाल के केरवा रोड स्थित मदरबुल फार्म में टाइगर ने एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। टाइगर ने एक बछड़े का शिकार करने की कोशिश की, लेकिन शिकार करने में सफल नहीं हो सका। यहां पर गायों के झुंड ने बाघों को खदेड़ दिया है।

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

आपको बताते चले कि, यह वीडियो18 जून की देर रात 2.37 बजे का बताया जा रहा है जहां पर टाइगर ने मदरबुल फार्म में एंट्री की। वह धीरे-धीरे दबे पांव आया और झुंड से दूर बैठी गाय को दबोच लिया। गायों का झूंड आगे आया और टाइगर के पास पहुंच गया। कई गायों को देख टाइगर ने गाय को छोड़ दिया। इसके बाद वहां से चला गया। गायों की आवाज सुनकर रात में ही कर्मचारी जाग गए। जब उन्होंने CCTV फुटेज चेक किए तो घबरा गए।

वन विभाग ने आसपास वालों को किया अलर्ट

आपको बताते चले कि, इस मामले में वन विभाग के SDO आरएस भदौरिया ने बताया कि टाइगर के मूवमेंट के बाद मदरबुल फार्म के स्टाफ समेत आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है। उनसे कहा गया है कि वे अकेले बाहर न निकलें। खासकर रात में आने-जाने से बचें।

video viral madhya pradesh Bhopal Tiger Cow KERWA DAM
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें