Bhopal TI Transfer: भोपाल देहात में पुलिस महकमे में फेरबदल करते हुए पांच थानों के थाना प्रभारी बदले गए हैं। बैरसिया, ईंटखेड़ी, नजीराबाद सहित अन्य थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति हुई है। परवलिया और गुनगा थाने के प्रभारी यथावत रहेंगे। आदेश देहात एसपी प्रमोद सिन्हा द्वारा जारी किए गए।
नए थानेदारों में कार्यवाहक निरीक्षक वीरेंद्र सेन को बैरसिया थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक आशीष सप्रे को ईटखेड़ी थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर कृष्ण ठाकुर को नजीराबाद थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
देखें लिस्ट

इन बदलावों के तहत-
नए थानेदार:
- बैरसिया थाने का प्रभारी: कार्यवाहक निरीक्षक वीरेंद्र सेन को बनाया गया है।
- ईटखेड़ी थाने का प्रभारी: निरीक्षक आशीष सप्रे को बनाया गया है।
- नजीराबाद थाने का प्रभारी: सब इंस्पेक्टर कृष्ण ठाकुर को बनाया गया है।
थानेदार जो बदले गए:
- ईंटखेड़ी थाना प्रभारी: दुर्जन सिंह बरकड़े को लाइन भेज दिया गया है।
- बैरसिया थाना प्रभारी: सब इंस्पेक्टर अरुण शर्मा का तबादला कर दिया गया है।
थानेदार जो यथावत रहे:
- परवलिया थाना प्रभारी: सब इंस्पेक्टर रोहित नागर
- गुनगा थाना प्रभारी: सब इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा