Advertisment

Bhopal Thief: मल्टी में घुसा चोर, पकड़े जाने पर दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मंत्री के घर चोरों ने बोला धावा

: दिन दहाड़े चोर ने किया चोरी का प्रयास, पकड़े जाने पर दूसरी मंजिल से लगाई छलांग,

author-image
Bansal news
Bhopal Thief: मल्टी में घुसा चोर, पकड़े जाने पर दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मंत्री के घर चोरों ने बोला धावा

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मल्टी में एक युवक चोरी की वारदात करने पहुंचा,लेकिन मकान मालिक भी उसी दौरान पहुंचा। घर के अंदर घूसे चोर को देखकर मकान मालिक ने चोर को पकड़ने की कोशिश की। चोर मकान मालिक को देखकर भागने लगा। इसके बाद मकान मालिक और चोर के बीच हाथापाई हो गई।

Advertisment

जिसके बाद चोर ने दूसरी मंजिल से छंलाग लगा दी। चोर के द्वारा दूसरी मंजिल से छंलाग लगाने बाद वो घायल हो गया। हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। उधर चोरी की घटना से शहरवासी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। लोगों का कहना है कि रात्रि के समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए।

मंत्री के यहां चोरों ने बोला धावा
उधर चोरों ने मंत्री के घर धावा बोला है। आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कि मंत्री मीना सिंह के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। भोपाल के सबसे पॉश एरिया 74 बंगले में चोरों के हाथ साफ करने के बाद लोगों का कहना है कि जब सबसे सुरक्षित क्षेत्र में चोरी की वारदात हो रही है तो अन्य जगहों के क्या हालात होंगे।

मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि पुलिस को इनकी खौफ नहीं है। उधर पुलिस अभी तक यह जानकारी नहीं दे पाई है कि कितने की चोरी हुई है और क्या-क्या सामान चोरी गया है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bansal mp today news bansal news bhopal news bansal breaking news chori ki vaardaat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें