हाइलाइट्स
-
राजधानी में 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती
-
4 अलग-अलग समय पर होगी बिजली कटौती
-
शहर के कई बड़े रहवासी इलाके होंगे प्रभावित
Bhopal Power Cut Today: आज भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बता दें कि मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। ऐसे में लोग अपने काम जल्दी और समय से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
आज जिन इलाकों में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut Today) होगी, उनमें कान्हाकुंज, दानिशकुंज, देवकी नगर, आशीर्वाद कॉलोनी, अकबरपुर, फाइन कैंपस समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल रहेंगे।
ये इलाके होंगे प्रभावित
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दानिश हिल्स, गुड शेफर्ड, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, कान्हा कुंज, आशीर्वाद कॉलोनी, बंजारी चौराहा, दानिश कुंज, हरे कृष्णा होम्स, अकबरपुर के साथ आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर, फिजा कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी, मक्सी, छान, बागली, आकृति इको सिटी कॉलोनी, सिल्वर स्टेट, प्राइड सिटी, स्प्रिंग वैली और आसपास बिजली सप्लाई को बंद रखा जाएगा।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक न्यू अमलतास कॉलोनी, न्यू फ्रेंड सोसायटी और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत भवन और आसपास के इलाकों में आज बत्ती गुल (Bhopal Power Cut Today) रहने वाली है। अगर आप भी इन इलाकों के आस-पास रहते हैं, तो अपनी व्यवस्था समय से कर अपने काम जल्द निपला लें। ताकि परेशानी की सामना न करना पड़े।