MP News: राजधानी भोपाल स्थित मध्य प्रदेश स्टेट म्यूजियम में करोड़ों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि चोर ने चोरी के बाद म्यूजियम के अंदर 36 घंटे गुजार दिए। इसके बाद भागने के लिए दीवार फांदने के चक्कर में उसका पैर टूट गया तब जाकर चोर पकड़ में आया। चोर म्यूजियम में रविवार शाम को पर्यटक बनकर घुसा था। सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है। एक दिन की छुट्टी के बाद आज सुबह 10.30 बजे जब कर्मचारियों ने म्यूजिम खोला तो अंदर दो रूम में गैलरी के कांच टूटे मिल और कुछ कीमती सामान गायब था। हैरानी की बात ये है कि स्टेट म्यूजियम में करोड़ों का सामान रखा है लेकिन कैमरे चाूल नहीं थे।
न सीसीटीवी कैमरे चालू, न सिक्योरिटी अलार्म
स्टेट म्यूजियम में जहां 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की चीजें रखी हैं। वहां न ही सिक्योरिटी अलार्म है और न ही सीसीटीवी कैमरे चालू हैं। गनीमत रही की गार्ड को गश्त करते देख चोर अंदर फंसा रहा। जिसके चलते चोर अगले दिन दिवाल फांदने की कोशिश में गिर गया और म्यूजियम में हुई चोरी पकड़ में आ गई। स्टेट म्यूजियम के सीसीटीवी बंद होना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
दीवार के पास बेहोश मिला चोर
चोरी होने के बाद म्यूजियम में तैनात होम गार्ड्स और प्राइवेट गार्ड्स ने सर्चिंग शुरू की। इसी दौरान उन्हें दालान में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला उसके पैर में चोट थी। उसके पास ही म्यूजियम से चोरी हुआ सामान भी बैग में भरा मिला। इसकी जानकारी गार्ड्स ने श्यामला हिल्स थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैग में से 2000 साल पुराने गुप्त कालीन, ब्रिटिश और नवाबी काल के सोने के सिक्के बरामद किए। जेवर, बर्तन और दूसरी पुरानी कीमती चीजें भी मिलीं।
बिहार के गया का रहने वाला है चोर
डीसीपी ने कहा आरोपी विनोद यादव बिहार के गया का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला वो एक प्रोफेशनल चोर है। जांच के लिए एक टीम गया भी रवाना हुई है। रविवार को विनोद टिकट लेकर ही म्यूजियम घुसा था। म्यूजियम बंद होने पर वह अंदर छुपा रहा रात को उसने चोरी की। सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड्स बिल्डिंग को लॉक कर कैम्पस में आ गए थे। चोर ने भागने की भी कोशिश की लेकिन बाहर गार्डस को देख अंदर फंस गया। अगले दिन चोर दीवार फांदने की कोशिश में चोटिल हो गया और अंदर ही बेहोश हो गया। आरोपी के पास से चोरी गया सारा सामान बरामद हो गया है। इसकी कीमत 8 से 10 करोड़ रुपए के बीच है। सोने के कुछ सिक्के तो 50 से 100 ग्राम तक के हैं।