/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5jBS2n3a-Bhopal-Thar-Accident-E-rickshaw-driver-death-2-injured-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में रोड एक्सीडेंट
महिंद्रा थार ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर
ई-रिक्शा ड्राइवर की मौत, 2 लोग घायल
Bhopal Thar Accident: भोपाल में तेज रफ्तार महिंद्रा थार (SUV) ने 5 गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसा सुभाष नगर में हुआ। थार ने पहले ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद 2 बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा कार को टक्कर मारी। ई-रिक्शा ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
थार की थी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
भोपाल के सुभाष नगर में मंगलवार रात करीब 9.30 बजे हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हालांकि अभी सटीक स्पीड की पुष्टि नहीं हुई है। महिंद्रा थार चेतक ब्रिज की ओर से प्रभात पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी।
थार में बैठे 2 युवक हादसे के बाद भागे
तेज रफ्तार थार से ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और उसे ई-रिक्शा को टक्कर मारी। 55 साल के ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थार में 2 युवक बैठे थे जो हादसे के बाद मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि महिंद्रा थार में बैठे दोनों लड़कों की उम्र 18 साल से कम ही लग रही थी। हालांकि लड़कों की उम्र की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा-हादसे में 2 घायल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Thar-Accident-hindi-news-300x196.webp)
ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जिसकी उम्र करीब 55 साल बताई जा रही है। 2 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुरानी गाड़ियों को 1 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नई दिल्ली के साथ इन शहरों में भी नियम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Delhi-Old-Vehicle-Fuel-Ban-rule-1-november-Noida-Ghaziabad-Gurgaon-hindi-news.webp)
Delhi Old Vehicle Fuel Ban: नई दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को 1 नवंबर से डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह निर्णय नई दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी लागू होगा। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल के मामले में अक्टूबर तक राहत दी है। इसके बाद 1 नवंबर से नई दिल्ली सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल डीजल की पुरानी गाड़ियों को तेल नहीं मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें