Advertisment

भोपाल में 5 तहसीलदार-5 नायब तहसीलदार इधर से उधर: एनएस परमार को कोलार, कुनाल रावत को TT नगर सर्किल का जिम्मा

Bhopal Tehsildar Transfer: भोपाल में 5 तहसीलदार-5 नायब तहसीलदार इधर से उधर: NS परमार को हुजूर से कोलार भेजा, कुनाल रावत को TT नगर सर्किल का जिम्मा

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में 5 तहसीलदार-5 नायब तहसीलदार इधर से उधर: एनएस परमार को कोलार, कुनाल रावत को TT नगर सर्किल का जिम्मा

Bhopal Tehsildar Transfer: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार रात को 5 तहसीलदार और इतने ही नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण किए हैं। कोलार तहसील में दो नए तहसीलदार नियुक्त किए गए हैं। जबकि यहां पदस्थ कुनाल रावत को टीटी नगर सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisment
कोलार में 2 तहसीलदार

publive-image

आदेश के अनुसार, तहसीलदार चंद्रकुमार ताम्रकर को टीटी नगर से और एनएस परमार को हुजूर तहसील से कोलार तहसील में भेजा गया है। जिनमें से एक को अतिरिक्त तहसीलदार का जिम्मा सौंपा जाएगा। तहसीलदार सुनील वर्मा को बैरागढ़ से सिटी सर्किल और अशोक सिंह को गोविंदपुरा से बैरागढ़ भेजा गया है।

इन नायब तहसीलदारों के तबादले

इन नायब तहसीलदारों को भी स्थानांतरित किया गया है। नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश गोस्वामी को कोलार से बैरसिया, रामजी तिवारी को गोविंदपुरा से कोलार, संतोष दुबे को शहर से हुजूर, राजेश गौतम को बैरागढ़ से गोविंदपुरा और तरुण श्रीवास्तव को टीटी नगर वृत्त भेजा गया है। श्रीवास्तव परिविक्षाधीन हैं और उन्हें उनकी पहली पोस्टिंग टीटी नगर वृत्त में दी गई है।

यह भी पढ़ें: एमपी में नई आबकारी नीति में नए प्रावधान: शराब दुकानों के साथ अब नहीं खुलेंगे परमिट रूम, 1 अप्रैल से होगी लागू

Advertisment
bhopal collector 5 tehsildars transferred in Bhopal Bhopal Tehsildar Transfer:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें