Bhopal Tehsildar Karan Singh Verma: बीते दिनों एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने एक बयान दिया था। जिसपर अब भोपाल जिले के तहसीलदारों और और नायब तहसीलदारों ने मोर्चा खोल दिया है। भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से अगले तीन दिन के लिए अवकाश पर चले गए हैं। इस दौरान उनका काम बंद रहेगा। उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले वे टीएल (समयावधि) मीटिंग में शामिल हुए थे।
तहसीलदारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में यह बताया गया कि 10 जनवरी को मंत्री वर्मा ने एक महिला तहसीलदार के बारे में टिप्पणी की थी, जिससे सभी तहसीलदारों में आक्रोश फैल गया। इसके विरोधस्वरूप सोमवार को तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से अवकाश ले लिया। इसका प्रभाव भोपाल में भी देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के नेतृत्व में उन्होंने 13 से 15 जनवरी तक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इसी मामले में रतलाम, गुना, रीवा और रायसेन जिले के तहसीलदारों ने भी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा है।
रतलाम में कलेक्टर से मिले पटवारी
क्या है पूरा मामला
सीहोर : तहसीलदार चंचल जैन को लेकर राजस्व मंत्री करन सिंह वर्मा ने कहा- रिश्वत मांग रही तहसीलदार को भगा देंगे#Sehore #Tehsildar #ChanchalJain #RevenueMinisterKaranSinghVerma #mppolitics #bjp #bjp4ind #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/dHeTez6eM0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 9, 2025
दरअसल राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा गुरुवार 9 जनवरी को सीहोर जिले के इछावर के महोडिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान उन्हें तहसीलदार चंचल जैन के खिलाफ एक किसान ने रिश्वत के आरोप लगाते हुए मंत्री जी से शिकायत की। इस पर मंच से ही मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा “अब तहसीलदार को जिले से ही भगा देंगे।
यह भी पढ़ें: MP में फिर एक बार निकली सरकारी भर्ती: MPESB ने पर्यवेक्षक के सैकड़ों पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
राजस्व से जुड़े काम काज पर लगेगा ब्रेक
इस मामले में भोपाल जिले के एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों ने सुबह एक सामूहिक बैठक की। इसके बाद वे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। तहसीलदारों ने यह ज्ञापन टीएल मीटिंग में शामिल होने के बाद दिया। साथ ही, उन्होंने आगामी आंदोलन के बारे में भी चर्चा की। तहसीलदारों के सामूहिक अवकाश के कारण प्रदेश भर में राजस्व से जुड़े कामकाज, भूमि विवाद और अन्य प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।
रिपोर्ट- रतलाम से दिलजीत सिंह मान, रायसेन से राहुल राजौरिया
यह भी पढ़ें: MPPSC आंदोलन में आवाज उठाने वाले राधे जाट को पुलिस ने बताया आदतन अपराधी: विपक्ष बोला-BJP का छात्र विरोधी चेहरा उजागर