Advertisment

एमपी में राजस्व से जुड़े कामकाज 3 दिन ठप: छुट्टी पर गए तहसीलदार-नायब तहसीलदार, मंत्री करण सिंह वर्मा के बयान पर विरोध

Bhopal Tehsildar Karan Singh Verma:एमपी में राजस्व से जुड़े कामकाज 3 दिन ठप: छुट्टी पर गए तहसीलदार-नायब तहसीलदार, मंत्री करण सिंह वर्मा के बयान पर विरोध

author-image
Rohit Sahu
एमपी में राजस्व से जुड़े कामकाज 3 दिन ठप: छुट्टी पर गए तहसीलदार-नायब तहसीलदार, मंत्री करण सिंह वर्मा के बयान पर विरोध

Bhopal Tehsildar Karan Singh Verma: बीते दिनों एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने एक बयान दिया था। जिसपर अब भोपाल जिले के तहसीलदारों और और नायब तहसीलदारों ने मोर्चा खोल दिया है। भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से अगले तीन दिन के लिए अवकाश पर चले गए हैं। इस दौरान उनका काम बंद रहेगा। उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले वे टीएल (समयावधि) मीटिंग में शामिल हुए थे।

Advertisment

तहसीलदारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में यह बताया गया कि 10 जनवरी को मंत्री वर्मा ने एक महिला तहसीलदार के बारे में टिप्पणी की थी, जिससे सभी तहसीलदारों में आक्रोश फैल गया। इसके विरोधस्वरूप सोमवार को तहसीलदारों ने सामूहिक रूप से अवकाश ले लिया। इसका प्रभाव भोपाल में भी देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के नेतृत्व में उन्होंने 13 से 15 जनवरी तक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। इसके अलावा इसी मामले में रतलाम, गुना, रीवा और रायसेन जिले के तहसीलदारों ने भी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा है।

रतलाम में कलेक्टर से मिले पटवारी

प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा महिला तहसीलदार पर सार्वजनिक मंच से की गई असंवेदनशील टिप्पणी के विरोध में रतलाम जिले के तहसीलदार सोमवार से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए। तहसीलदारों ने कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर राजेश बाथम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और राजस्व मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की।

[caption id="attachment_736281" align="alignnone" width="655"]publive-image रतलाम जिले के तहसीलदारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन[/caption]

सामूहिक अवकाश की घोषणा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने कहा, "हम दिन-रात काम करते हैं और हमारा भी सम्मान है। अमर्यादित भाषा और अपमान को सहन नहीं किया जाएगा।" विरोध स्वरूप तहसीलदारों ने शासकीय वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर होने का भी निर्णय लिया है।

क्या है पूरा मामला

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877410098965827965

दरअसल राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा गुरुवार 9 जनवरी को सीहोर जिले के इछावर के महोडिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान उन्हें तहसीलदार चंचल जैन के खिलाफ एक किसान ने  रिश्वत के आरोप लगाते हुए मंत्री जी से शिकायत की। इस पर मंच से ही मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा “अब तहसीलदार को जिले से ही भगा देंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP में फिर एक बार निकली सरकारी भर्ती: MPESB ने पर्यवेक्षक के सैकड़ों पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई

राजस्व से जुड़े काम काज पर लगेगा ब्रेक

इस मामले में भोपाल जिले के एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों ने सुबह एक सामूहिक बैठक की। इसके बाद वे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। तहसीलदारों ने यह ज्ञापन टीएल मीटिंग में शामिल होने के बाद दिया। साथ ही, उन्होंने आगामी आंदोलन के बारे में भी चर्चा की। तहसीलदारों के सामूहिक अवकाश के कारण प्रदेश भर में राजस्व से जुड़े कामकाज, भूमि विवाद और अन्य प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।

रिपोर्ट- रतलाम से दिलजीत सिंह मान, रायसेन से राहुल राजौरिया 

यह भी पढ़ें: MPPSC आंदोलन में आवाज उठाने वाले राधे जाट को पुलिस ने बताया आदतन अपराधी: विपक्ष बोला-BJP का छात्र विरोधी चेहरा उजागर

Advertisment
Karan Singh Verma Revenue Minister Karan Singh Verma Minister Karan Singh Verma Tehsildar went on leave in protest against Revenue Minister Karan Singh Verma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें