Advertisment

Bhopal Taxi union strike: भोपाल में आज नहीं चलेंगी टैक्सी-ऑटो, Ola-Uber समेत हड़ताल पर रहेंगे सभी चालक

Bhopal Taxi union strike: भोपाल में आज यानी 14 जुलाई 2025 को टैक्सी और ऑटो नहीं चलेंगे। ओला, ऊबर, रैपिडो जैसी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस और शहर की अन्य ऑटो सर्विस से जुड़े करीब 4000 चालक आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हड़ताल पर हैं। Bhopal Taxi union strike-14-july-2025-ola-uber-taxi-auto-drivers-protest hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Bhopal Taxi union strike

Bhopal Taxi union strike

Bhopal Taxi union strike: भोपाल में आज यानी 14 जुलाई 2025 को टैक्सी और ऑटो नहीं चलेंगे। ओला, ऊबर, रैपिडो जैसी ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस और शहर की अन्य ऑटो सर्विस से जुड़े करीब 4000 चालक आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हड़ताल पर हैं। यूनियन की ओर से डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

Advertisment

अवैध वसूली और पार्किंग व्यवस्था को लेकर गुस्सा

चालकों का कहना है कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर अवैध वसूली की जा रही है और पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसके विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। यूनियन के बैनर तले यह हड़ताल आयोजित की गई है, जिसमें हजारों चालकों के शामिल होने की उम्मीद है।

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरे चालक

हड़ताल कर रहे टैक्सी और ऑटो चालकों ने जिन 8 प्रमुख मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन से जवाब मांगा है, जानें क्या हैं ये मांगे-

  • रेलवे स्टेशनों पर हो रही अवैध वसूली को तत्काल रोका जाए।
  • एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक पिकअप प्वाइंट्स पर उचित पार्किंग सुविधा मुहैया कराई जाए।
  • एयरपोर्ट क्षेत्र में निजी टैक्सियों के अतिक्रमण को रोका जाए।
  • अवैध टू-व्हीलर और प्राइवेट टैक्सी सेवाओं पर रोक लगाई जाए।
  • निजी टैक्सी कंपनियों पर सरकारी किराया दरें लागू की जाएं।
  • आरटीओ की फिटनेस मशीनों में तकनीकी खराबियों को सुधारा जाए।
  • पैनिक बटन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को बंद किया जाए।
  • यूनियन के लिए स्थायी कार्यालय की व्यवस्था की जाए।
Advertisment

शहरवासियों को होगी परेशानी

हड़ताल के चलते राजधानी में आने-जाने वाले यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ सकता है, खासकर ऑफिस जाने वालों और छात्रों को। प्रशासन ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- इंदौर की Ananya Wadhwani बनी एक दिन की मेयर, 12वीं की छात्रा ने संभाली महापौर की कुर्सी

bhopal news MP news mp hindi news bhopal hindi news Taxi union strike in MP Taxi union strike Taxi union strike in Madhya Pradesh MP Taxi union strike Bopal Taxi union strike hopal Taxi Union Protest Bhopal Taxi Union Protest MP Taxi Union Protest Bhopal taxis and auto drivers on strike mp taxis and auto drivers on strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें