भोपाल। Bhopal Tarun Pushkar Death : राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आई है। जहां शहर के लिंक रोड नंबर 1 स्थित प्रकाश तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में एक बार फिर डूबने से युवक की मौत हो चुकी है। घटना अभी की बताई जा रही है। आपको बता दें तरूण पुष्कर स्विमिंग पूल एक ट्रेनिंग सेंटर हैं। जहां विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे और युवा तैराकी का प्रशिक्षण लेते हैं। घटना कैसे हुई या इसका क्या कारण् था इसका अभी पता नहीं चला है। घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। आपको बता दें इसके पहले भी इस पूल में हादसे हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है।
Numerology: अंक ज्योतिष में 24 दिसंबर का दिन 3, 6, 7 मूलांकों के लिए होगा खास, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
Numerology Mulank Horoscope 24 Dec 2024: आज 24 दिसंबर का दिन एक खास संयोग लेकर आया है। 24 तारीख, बारहवां...