Advertisment

BHOPAL SUICIDE CASE: पत्नी से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी, जिससे की लव मैरिज ,वही बनी मौत का कारण

author-image
Gourav Sharma
BHOPAL SUICIDE CASE: पत्नी से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी, जिससे की लव मैरिज ,वही बनी मौत का कारण

BHOPAL: कहते हैं न ये इश्क नहीं है आसान और कुछ ऐसा ही हुआ भोपाल में जहां एक व्यापारी ने लव मैरिज की और यही लव मैरिज उसकी मौत का कारण बनी। भोपाल के कोलार में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी से तंग होकर बुधवार को खुदकुशी कर ली। उसका शव घर पर फंदे पर लटका मिला। सुसाइड से पहले उसने फैमिली के वाट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट व वीडियो शेयर किया। इसमें उसने पत्नी से परेशान होने की बात कही है। 14 साल पहले उसने ब्यूटीशियन आरती कुशवाह से लव मैरिज की थी। वीडियो में वह पत्नी से कह रहा है कि मैं तुम्हारी वजह से फांसी लगा रहा हूं। साथ ही, उसने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने मौत का जिम्मेदार, ससुर गणेश सिंह कुशवाह, सास शशि कुशवाह, साला अवनीश कुशवाह, पत्नी आरती कुशवाह, बुआ ममता सिंह को ठहराया है।BHOPAL SUICIDE CASE

Advertisment

जानिए डीटेल

जानकारी के मुताबिक कोलार में रहने वाले विनय रजक प्रॉपर्टी डीलर (36) था। उसके भाई वीरेन्द्र रजक ने बताया कि 14 साल पहले उसने ब्यूटीशियन आरती कुशवाह से लव मैरिज की थी। आरती के व्यवहार की वजह से भाई अलग रहने लगा था। आठ-दस साल तक दोनों के रिश्ते ठीक चले। दोनों की दो बेटियां हैं। दो-तीन साल पहले से मनमुटाव बढ़ गया। भाई हम लोगों को कुछ नहीं बताता था। हाल में पता चला कि भाई को उसकी पत्नी, ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। उसकी पत्नी बोलती थी कि मैं दूसरी शादी कर लूंगी। कहती थी- तुम मर जाओ। कई बार हम लोगों ने सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन आरती सहमत नहीं हुई। 10 मार्च को उसने कोर्ट से तलाक का नोटिस भिजवाया था। उसने आरोप लगाया था कि बेटा पैदा करने के लिए पति मारपीट करता है। बुधवार को उसने फांसी लगा ली।BHOPAL SUICIDE CASE

13 जनवरी से पत्नी मायके में रह रही थी

विनय के भाई ने बताया कि 13 जनवरी को आरती पति को छोड़कर मायके चली गई थी। साथ में बेटियों को भी लेती गई। इसी के चलते जनवरी में भाई ने आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, उस बार पड़ोसियों ने बचा लिया था। पिछले हफ्ते से आरती ने बेटियों से बात कराना भी बंद कर दिया था, इसलिए भाई तनाव में आ गया होगा।BHOPAL SUICIDE CASE

वीडियो में बोला- पत्नी, सास-ससुर मुझे जीने नहीं दिया...

मैं जीना चाहता था। मेरी पत्नी मेरे सास-ससुर, साले ने जीने नहीं दिया। मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया। मुझे हर तरीके से प्रताड़ित किया। आरोप भी लगाए कि तुम छोटी जाति के हो। मेरी धर्मपत्नी आरती जिसको मैंने दिलो-जान से चाहा, जिससे मैंने लव मैरिज की थी। आज वह मुझे धोखा देकर मेरे घर से बहुत सारा सामान जेवरात ले जा चुकी है। इससे पहले वर्ष 2013 में भी वह बहुत सारे जेवरात लेकर चले गई थी। मुझसे झूठ बोला उसने....मारा-पीटा टॉर्चर किया। मेरी दोनों फूल सी बच्चियों से मुझे दूर कर दिया। मैंने हमेशा इनकी सुख-दुख में मदद की। पर मेरी पत्नी अपने माता पिता के कहने पर बोलती है कि तू आत्महत्या कर ले, तू मर जा। मैंने हमेशा अपनी पत्नी को अच्छा रखना चाहा...मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे इंसाफ जरूर दिलवाना, क्या गरीबों की सुनवाई नहीं है? यह लोग पैसे वाले हैं, पैसे के दम पर कुछ भी कर सकते हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी आत्मा भटकता रहेगी।

Advertisment

घर में फंदे पर मिला शव

भोपाल के कोलार में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर विनय रजक (36) ने बुधवार को खुदकुशी कर ली। उसका शव घर पर फंदे पर लटका मिला है। सुसाइड से पहले उसने फैमिली के वाट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट व वीडियो शेयर किया। उसने इसका जिम्मेदार, ससुर गणेश सिंह कुशवाह, सास शशि कुशवाह, साला अवनीश कुशवाह, पत्नी आरती कुशवाह, बुआ ममता सिंह को ठहराया है। विनय के भाई वीरेन्द्र रजक ने बताया कि 14 साल पहले विनय ने ब्यूटीशियन आरती कुशवाह से लव मैरिज की थी। आरती के व्यवहार की वजह से भाई अलग रहने लगा था। आठ-दस साल तक दोनों के रिश्ते ठीक चले। उनकी दो बेटियां हैं। दो-तीन साल पहले से मनमुटाव बढ़ गया। भाई हमें कुछ नहीं बताता था।

पत्नी कहती थी- तुम मर जाओ, तो दूसरी शादी कर लूंगी

मृतक के भाई ने कहा कि हाल में पता चला कि भाई को उसकी पत्नी, ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। आरती बोलती थी कि मैं दूसरी शादी कर लूंगी। तुम मर जाओ। कई बार दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन आरती सहमत नहीं हुई। 10 मार्च को उसने तलाक का नोटिस भिजवाया था। उसने आरोप लगाया था कि बेटा पैदा करने के लिए पति मारपीट करता है।

जनवरी में भी की थी सुसाइड की कोशिश

विनय के भाई ने बताया कि 13 जनवरी को आरती पति को छोड़कर मायके चली गई थी। साथ में बेटियों को भी ले गई। इसी के चलते जनवरी में भाई ने सुसाइड की कोशिश की थी। तब पड़ोसियों ने बचा लिया था। पिछले हफ्ते से आरती ने बेटियों से बात कराना भी बंद कर दिया। इस कारण वह तनाव में था।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें