भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह मामला शनिवार-रविवार दरम्यानी रात का बताया जा रहा है। बता दें कि नर्स ने आत्महत्या के लिए बिल्कुल अलग ही तरीका अपनाया है। उसने अपने आप के एनेस्थीसिया इंजेक्शन का ओवर डोज दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में हबीबगंज थान प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाली नर्स की उम्र करीब 25 थी। नर्मदापुरम निवासी यह नर्स भोपाल के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि नर्स ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लिया, जिससे उसकी मौत हुई। मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। बताया गया कि शनिवार की रात यह नर्स आचानक बेहोश हो गई थी। जब उसकी रूप मेट ने उसे देखा तो तुरंत उसे आस्तपताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रूम में मौजूद रूम मेट के अनुसार नर्स के हाथ के पास इंजेक्शन पड़ा हुआ था, जिसे देखकर लग रहा है कि उसने अपने हाथ में इंजेक्शन लगाया होगा। नर्स के हाथ पर सुई का निशान भी देखा गया है।
MP Weather Update: MP के 7 जिलों में आज बारिश के आसार, बारिश के बाद तेज ठंड का दौर होगा शुरू
भोपाल: MP के 7 जिलों में आज बारिश के आसार उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में रहेगा कोहरा पश्चिमी-उत्तरी भारत में...