Advertisment

Bhopal Sub Inspector Suicide Case : सब इंस्पेक्टर का रेलवे ट्रैक पर और घर में मिला पत्नी और बच्चे का शव

Bhopal Sub Inspector Suicide Case: सब इंस्पेक्टर का रेलवे ट्रैक पर और घर में मिला पत्नी और बच्चे का शव Bhopal Sub Inspector Suicide Case: Body of wife and child found on sub inspector's railway track and in house sm

author-image
Bansal News
Bhopal Sub Inspector Suicide Case : सब इंस्पेक्टर का रेलवे ट्रैक पर और घर में मिला पत्नी और बच्चे का शव

भोपाल। राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल के कोलार में चरित्र शंका चलते ​एक परिवार खत्म हो गया।हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है कि ​आखिर सब इंस्पेक्टर सुरेश  ने ये कदम क्यों उठाया और किस कारण से बच्चे और पत्नी की मौत हुई है।

Advertisment

ट्रेन से कटकर आत्महत्या की

जानकारी के अनुसार मिसरोद रेलवे ट्रैक के पास सब इंस्पेक्टर सुरेश  का शव मिला है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि सुरेश आत्महत्या से पहले पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से दोनों की हत्या की है। दोनों का शव ललिता नगर कोलार घर में मिले है। पुलिस मामले की छान–बीन में जुट गई है। किन वजह से हत्या की गई है। सुरेश 2016 बैच के सब इंस्पेक्टर बताए जा रहे है और पुलिस मुख्यालय के एसबी शाखा में पदस्थ थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सुरेश की पत्नी कृष्णा, दो साल के बेटे युवांग के शव ललिता नगर कोलार में घर पर मिले। मां-बेटे के गले में धारदार हथियार के निशान हैं। जीआरपी प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद सुसाइड मान रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

bhopal news in hindi murder crime news bhopal news Suicide madhya pradesh news Latest Bhopal News in Hindi Bhopal Suicide Bhopal Hindi Samachar kolar news Bhopal Sub Inspector Suicide Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें