/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/si.jpg)
भोपाल। राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल के कोलार में चरित्र शंका चलते ​एक परिवार खत्म हो गया।हालांकि अभी पुलिस ने इस मामले में कोई पुष्टि नहीं की है कि ​आखिर सब इंस्पेक्टर सुरेश ने ये कदम क्यों उठाया और किस कारण से बच्चे और पत्नी की मौत हुई है।
ट्रेन से कटकर आत्महत्या की
जानकारी के अनुसार मिसरोद रेलवे ट्रैक के पास सब इंस्पेक्टर सुरेश का शव मिला है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि सुरेश आत्महत्या से पहले पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से दोनों की हत्या की है। दोनों का शव ललिता नगर कोलार घर में मिले है। पुलिस मामले की छान–बीन में जुट गई है। किन वजह से हत्या की गई है। सुरेश 2016 बैच के सब इंस्पेक्टर बताए जा रहे है और पुलिस मुख्यालय के एसबी शाखा में पदस्थ थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सुरेश की पत्नी कृष्णा, दो साल के बेटे युवांग के शव ललिता नगर कोलार में घर पर मिले। मां-बेटे के गले में धारदार हथियार के निशान हैं। जीआरपी प्रारंभिक जांच में हत्या के बाद सुसाइड मान रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें