हाइलाइट्स
- भोपाल की छात्रा रितविका शर्मा की बड़ी सफलता।
- रितविका ने पास की ब्लैक बेल्ट ‘शोदान – 1st डेन’ की परीक्षा।
- परिवार और कराटे कोच वीपी सिंह राणा ने दी बधाई।
Bhopal Ritvika Sharma achievement: राजधानी भोपाल की कक्षा 9वीं की छात्रा रितविका शर्मा ने कराटे में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए ब्लैक बेल्ट ‘शोदान – 1st डेन’ परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह परीक्षा देश की प्रतिष्ठित कराटे संस्था SHI-GO-SHO-WA KAI KARATE-DO INDIA द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा आशा निकेतन स्कूल, भोपाल में आयोजित हुई थी। इस सफलता से उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि स्कूल और कोच का भी नाम रोशन किया है। रितविका पिछले चार सालों से कराटे कोच वीपी सिंह राणा से प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके माता-पिता, स्कूल और कोच ने उन्हें बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
रितविका ने कराटे में पाया ब्लैक बेल्ट
भोपाल की होनहार छात्रा रितविका शर्मा ने कराटे में एक नया मुकाम हासिल किया है। उन्होंने SHI-GO-SHO-WA KAI KARATE-DO INDIA संस्था द्वारा आयोजित “ब्लैक बेल्ट शोदान – 1st डेन” की परीक्षा आशा निकेतन स्कूल में सफलतापूर्वक पास की। परीक्षा में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन रितविका ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। वह आगे कराटे में सभी डेन स्तरों को प्राप्त करना चाहती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
कोच वीपी सिंह राणा का मार्गदर्शन
रितविका पिछले चार वर्षों से कराटे कोच वीपी सिंह राणा से प्रशिक्षण ले रही हैं। कोच ने उन्हें लगातार मेहनत और अनुशासन के लिए प्रेरित किया। उनकी इस उपलब्धि पर कोच ने उन्हें बधाई दी और भविष्य में अन्य डेन स्तरों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये खबर भी पढ़ें… Bhopal Electricity Cut: भोपाल में सोमवार 26 मई को कई जगहों पर नहीं आएगी बिजली, घंटों होगी कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित
रितविका के परिवार का समर्थन बना प्रेरणा
रितविका ने इस उपलब्धि से पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। रितविका, डॉ. सचिन शर्मा और दीप्ति शर्मा की बेटी हैं। वह भोपाल भेल के कार्मेल कॉन्वेंट में नौवीं की छात्रा हैं। कराटे में उच्च स्तर तक पहुंचने के साथ ही वह पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही हैं। उनके माता-पिता ने खेल के प्रति उनका हमेशा समर्थन किया, जिससे उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई। परिवार और माता-पिता का सहयोग किसी भी बच्चे की सफलता में सबसे अहम भूमिका निभाता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब मिलेगी ज्यादा सीटें, घटेगी वेटिंग, भोपाल की इस ट्रेन में जोड़े गए तीन अतिरिक्त स्थाई कोच
Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसी के साथ गर्मियों में रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 28 मई 2025 से लागू होगी और यात्रियों को आरक्षण में बड़ी राहत मिलेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…