Bhopal News: भोपाल के मिसरोद में एक शेयर व्यापारी की पत्नी ने तीसरी मंजिल से कुद कर अपनी जान दे दी। घटना 9 दिसंबर, सोमवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है।
हालांकि मौत (Bhopal Suicide) का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है, लेकिन एक तरफ जहां इसे तीसरे माले से गिरने की बात की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस इसे सुसाइड के नजरिए से देख रही है।
शेयर व्यापारी का नाम अभिषेक जैन बताया जा रहा है, तो वहीं उनकी मृतक पत्नी का नाम सारिका जैन (43) है।
बेटी ने देखा तो मां नीचे पड़ी थी
बता दें, शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड (Bhopal Suicide) मान रही है, लेकिन फिरभी मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने बताया कि हमिटेज कॉलोनी निवासी अभिषेक जैन शेयर व्यापारी हैं।
उनका परिवार तीसरे माले पर स्थित फ्लैट में रहता है। सोमवार को सारिका ने तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। इस दौरान बच्चे कमरे के अंदर थे।
जब मां काफी देर तक वह घर में नजर नहीं आई तो उनके बच्चे ढूंढते हुए फ्लैट के बालकनी बालकनी में जाकर देखा।
यहां से बच्चों की नजर सड़क पर पड़े मां पर पड़ी। मां का लहूलुहान शव नीचे पड़ा देख वे चिल्लाने लगे। लेकिन, परिजन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet: मोहन कैबिनेट की आज शाम 6:30 बजे होगी बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
‘सुसाइड नोट नहीं मिला’
मिसरोद थाना प्रभारी मनीषराज भदौरिया ने बताया कि हमिटेज कॉलोनी निवासी अभिषेक जैन शेयर व्यापारी हैं। उनका परिवार तीसरे माले पर फ्लैट में रहता है।
सोमवार दोपहर उनकी पत्नी सारिका जैन (43) का शव नीचे पड़ा था। घटनास्थल पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए इसे घरेलू विवाद का मामला माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News: तालाब किनारे 12 फीट अजगर देख लोगों की अटकी सांसें, स्नेक कैचर सलमान पठान ने रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा