/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/railway-news-1-5.jpg)
भोपाल। Bhopal Station News राजधानी में रेलवे अधिकारियों का और मानवीय चेहरा सामने आया है। bhopal news जहां भोपाल स्टेशन पर एक ब्रेन हेमरेज पीड़ित यात्री के लिए रेलवे अधिकारियों mp news ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में सूचना मिली थी कि ब्रेन हेमरेज से पीड़ित एक व्यक्ति को आक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। जहां अधिकारियों ने सिलेंडर उपलब कराया है। जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के स्टाफ ने ऑक्सीजन सिलेंडर को ट्रेन में उपलब्ध कराया और यात्री को ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन दिया गया। भोपाल के डीआरएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेलकर्मियों की ड्यूटी के साथ-साथ मानवीयता बड़ा चेहरा सराहनीय पहल है। ब्रेन हेमरेज पीड़ित यात्री के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने में सराहनीय भूमिका निभाई है।
कई बार निभाई जिम्मेदारी —
ये पहला मामला नहीं है जब रेलवे ने मरीज की सहायता की है। इसके पहले भी एक गर्भवती महिला की डिलेवरी ट्रेन में कराकर एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। इस मौके पर ​करीब 6 लोगों की टीम ने बकायता सिलेंडर को बोगी में रखवाकर उसकी फिटिंग करके पीड़ित यात्री को आक्सीजन सप्लाई चालू कराई।
ब्रेन हेमरेज पीड़ित यात्री की रेलवे स्टाफ ने इस तरह बचाई जान
Video Credit: @BhopalDivision#Indianrailways@RailMinIndia@WesternRly@AshwiniVaishnawpic.twitter.com/NpFyEReClE— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 16, 2022
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें