Advertisment

Bhopal Station New Building: भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन कल, कई आधुनिक सुविधाएं से लैस है बिल्डिंग

Bhopal Station New Building: मध्य प्रदेश की राजधानी को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 मे...

author-image
Bansal news
Bhopal Station New Building: भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन कल, कई आधुनिक सुविधाएं से लैस है बिल्डिंग

Bhopal Station New Building: मध्य प्रदेश की राजधानी को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन कल यानी रविवार को होगा। इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर करेंगे। साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

Advertisment

एनाउंसमेंट सिस्टम शुरू

नई बिल्डिंग का एनाउंसमेंट सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। बिल्डिंग में दिनभर स्टेशन का एनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है। इसके अलावा आज शाम से बुकिंग काउंटर भी शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Karnataka Election News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरु, समर्थकों की उमड़ी भीड़

म.प्र की झलक देखेंगी

भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग में कई तरह के आर्ट पीस भी तैयार किए गए है। जिसमें प्रदेश के टाइगर्स के अलवा मध्य प्रदेश के साँची स्पूत, बिडला मंदिर और खजुराहो के मंदिरो की झलक भी शामिल है। यह आर्ट पीस स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर तैयार किए गए हैं।

Advertisment

नए स्टेशन में सुविधाएं

स्टेशन की इस नई बिल्डिंग में अनेकों सुविधाएं उपलब्ध हैं। छोटे बेबी के लिए बेबी फीडिंग रूम, दिव्यांग जनों के लिए अलग वॉशरूम भी है। इसके साथ ही पॉड होटल(छोटे एसी रूम, जो कम बजट में होते है) भी आईआरसीटीसी को रेलवे ने प्रस्तावित किया है।

इतने करोड़ की लगत से बनी बिल्डिंग

भोपाल स्टेशन की इस बिल्डिंग को बनाने में 17 करोड़ रूपए की लगत लगी है। इसमें यात्रियों के लिए कई फैसेलिटीज भी होगी। जिसमें किड जोन, मल्टी रेस्टोरेंट और फ्लश रैंप एक्सिलेटर आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 

Corruption: रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य मंत्रालय का अधिकारी गिरफ्तार, मांगे थे डेढ़ लाख रुपये

Advertisment

Indore News: वायु प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए चार दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू

MP News: आज CM शिवराज कन्याओं को देंगे आर्शीवाद, सामूहिक विवाह सम्मेलन में वीसी से होंगे शामिल

Bhopal railway Station Bhopal Station New Building Inaugurated New Building
Advertisment
चैनल से जुड़ें