Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राधारमण कॉलेज में दूसरे के स्थान पर SSC जीडी की परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया है। वह प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। परीक्षा देने के एवज में उसे 50 हजार रुपए मिले थे।
मुरैना के कैंडिडेट्स मनोज ने किया था साल्वर हायर
एसआई ओपी रघुवंशी ने बताया कि एसएसपी जीडी (SSC-GD) का एग्जाम शुक्रवार, 6 फरवरी को था। भोपाल के रातीबड़ में स्थित राधारमण कॉलेज में मुरैना के रहने वाले मनोज कुमार (21) का सेंटर आया था। मनोज ने अपने स्थान पर मंडला निवासी साल्वर सुनील ठाकुर को परीक्षा देने भेजा था, लेकिन एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले ही एक्जामिनर ने सुनील को रोक लिया। इसके बाद दस्तावेज चेक करने पर संदेह हुआ। बारीकी से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आने की बात बताई। तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
खबर अपडेट हो रही है….