Advertisment

Bhopal Sports News: पंकज और प्रदीप इंटर प्रेस टेटे के फाइनल में, डबल्स में यदुवंशी- मोहन की जोड़ी खिताब के लिए खेलेगी

Bhopal Sports News: पंकज और प्रदीप इंटर प्रेस टेटे के फाइनल में, डबल्स में यदुवंशी- मोहन की जोड़ी खिताब के लिए खेलेगी

author-image
BP Shrivastava
Inter Press Table Tennis

Bhopal Sports News: भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 29वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल- टेनिस प्रतियोगिता (Bhopal Sports News) शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन पंकज जैन और प्रदीप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पुरुष सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई। वहीं डबल्स में रामकृष्ण यदुवंशी और मोहन द्विवेदी की जोड़ी ने खिताबी दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।

Advertisment

प्रतियोगिता के फाइनल रविवार को

प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को खेल विभाग के संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव, सहायक संचालक विकास खराड़कर और बीडीसीए के उपाध्यक्ष डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने किया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे और इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा।

टीटी नगर स्टेडियम में शुरू हुई टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शहर के 60 से अधिक मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिए। प्रतियोगिता पुरुष सिंगल्स और डबल्स ओपन वर्ग में खेली जा रही (Bhopal Sports News) है।

[caption id="attachment_675181" align="alignnone" width="638"]publive-image शुरुआती मुकाबले में सुनयन चतुर्वेदी (नीली-पीली जर्सी) को दमोदर प्रसाद आर्य (सफेद जर्सी) ने हराया।[/caption]

Advertisment

पंकज और प्रदीप सेमीफाइनल जीते

स्पर्धा के पहले दिन ओपन ग्रुप में पंकज जैन ने दामोदर प्रसाद आर्य को 11-9, 9-11, 11-8 से और प्रदीप ने मोहन द्विवेदी को 11-4, 22-9, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब पंकज और मोहन फाइनल में आमने-सामने (Bhopal Sports News) होंगे।

डबल्स के फाइनल में यदुवंशी-मोहन की जोड़ी फाइनल में

डबल्स के सेमीफाइनल में प्रदीप की जोड़ी ने पंकज जैन और दामोदर प्रसाद आर्य की जोड़ी को 11-9, 8-11, 11-9 से परास्त किया। वहीं दूसरे समीफाइनल में रामकृष्ण यदुवंशी और मोहन द्विवेदी की जोड़ी ने एमएम खान और जीतेंद्र सक्सेना की जोड़ी को 11-7, 11-5 से हराया। अब रविवार को फाइनल में प्रदीप की जोड़ी का सामना रामकृष्ण यदुवंशी और मोहन द्विवेदी से (Bhopal Sports News) होगा।

  ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: भारतीय महिला टीम पहले ही मैच में हारी, न्यूजीलैंड ने 58 रन से हराया, कीवी कप्तान डिवाइन की फिफ्टी

Advertisment

अन्य परिणाम एक नजर में

सिंगल्स मुकाबलों में पंकज जैन ने साद सिद्दीकी को 11-8, 11-5 से, केके ने शशि शेखर को 11-6, 11-4 से, दामोदर प्रसाद आर्य ने सुनयन चतुर्वेदी को 11-7, 12-10 से, अजय मौर्य ने नवेद इशरत 11-4, 11-3 से, मोहन द्विवेदी ने रामकृष्ण यदुवंशी को 11-7, 11-5 से, अर्जुन ने विनय शुक्ला को 11-5, 11-6 से और प्रभात शुक्ला ने जितेंद्र को 11-2, 11-8 से हराया।

डबल्स में अर्जुन-प्रदीप की जोड़ी ने केके-अजय को 11-9, 11-7 से, पंकज-दामोदर की जोड़ी ने शशि-प्रभात को 11-2, 11-4 से, मोहन द्विवेदी-रामकृष्ण यदुवंशी की जोड़ी ने साद सिद्दीकी- तरूण गुरु को 11-3, 11-9 और जीतू-एमएम खान की जोड़ी ने नवेद इशरत-विनय शुक्ला 11-7, 11-8 से  (Bhopal Sports News) हराया।

  ये भी पढ़ें: Iranian Trophy: मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी जीती, रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा, सरफराज प्लेयर ऑफ द मैच

Advertisment
mp sports bhopal sports news DSYW एमपी स्पोर्ट्स डीएसवायडब्ल्यू Inter Press Table Tennis Tournament Reliance Trophy Inter Press Table Tennis Pankaj Jain Pradeep Ramakrishna Yaduvanshi Mohan Dwivedi Joint Director Balu Singh Yadav भोपाल स्पोर्ट्स न्यूज इंटर प्रेस टेबल टेनिक टूर्नामेंट रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस टेबल टेनिस पंकज जैन प्रदीप रामकृष्ण यदुवंशी मोहन द्विवेदी संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें