Advertisment

Bhopal Sports: गोरखा एफसी ने इंडिपेंडेंट कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता, फाइनल में जीकेएस को रौंदा, वोल्टार बेस्ट प्लेयर बने

Bhopal Sports: गोरखा एफसी ने इंडिपेंडेंट कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता, फाइनल में जीकेएस को रौंदा, वोल्टार बेस्ट प्लेयर बने

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Sports

Bhopal Sports

Bhopal Sports: गोरखा एफसी ने इंडिपेंडेंट कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। आकृति ईको सिटी टर्फ ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में गोरखा एफसी ने जीकेएस एफसी को 7-1 से रौंद दिया। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चैंपियन गोरखा एफसी के वोल्टार बने। स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया।

Advertisment

अंकुर एफसी ने की मेजबानी, 10 टीमें खेलीं

अंकुर एफसी की मेजबानी में आयोजित हुए टूर्नामेंट में राजधानी की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें ब्लू ब्लास्टर्स, अंकुर एफसी (बी), विशस एफसी, अलीगेटर्स, कोलार एफसी, गोरखा एफसी, ब्लेज टाइटन्स, झुंड एफसी, जीकेएस एफसी और ब्लैक एरोज की टीम शामिल थी। टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला गया। टीमों को दो पूल बांटा गया था, पूल की टॉप टू टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला (Bhopal Sports) गया।

publive-image

रोमांचक रहे सेमीफाइनल

पहले सेमीफाइनल में गोरखा एफसी ने विशस एफसी को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल जीकेएस एफसी ने ब्लू ब्लास्टर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों के बीच मुकाबला टाई रहा (Bhopal Sports) था।

[caption id="attachment_626892" align="alignnone" width="636"]publive-image विजेता गोरखा एफसी टीम के खिलाड़ी।[/caption]

Advertisment

गोरखा एफसी की जीत में वोल्टार बने हीरो

इसके बाद फाइनल मुकाबले में गोरखा एफसी ने जीकेएस एफसी को 7-1 से परास्त किया। गोरखा एफसी की जीत में वोल्टार ने शानदार भूमिका निभाई। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया (Bhopal Sports) गया।

[caption id="attachment_626893" align="alignnone" width="631"]publive-image उपविजेता जीकेएस एफसी टीम के प्लेयर।[/caption]

विजेता टीम को 15000 का इनाम

टूर्नामेंट की विजता गोरखा एफसी को 15000 रुपए का नकद इनाम दिया गया, जबकि उपविजेता जीकेएस एफसी को 7000 रुपए दिए गए। टूर्नामेंट के अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी अलग-अलग पुरस्कार से नवाजा (Bhopal Sports) गया।

Advertisment
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: वोल्टार (गोरखा एफसी) को ट्रॉफी और टर्फ शूज
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: साइमन (जीकेएस एफसी) को कीपर ग्लव्स और ट्रॉफी
  • सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर: अभिजीत (गोरखा एफसी) को ट्रॉफी और फुटबॉल जर्सी

इन्होंने किया पुरस्कार वितरण

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह चौहान उपस्थित हुए, जबकि अध्यक्षता पायोज जोशी ने की। इनके अलावा आयोजन में असीम सक्सेना समेत कई गेस्ट मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: U Mumba Full Squad: 11वें सीजन में यू मुंबा में बड़े बदलाव, पुराने खिलाड़ियों को किया बाहर; यहां देखें पूरा नया स्क्वाड

Advertisment
bhopal भोपाल sports news MP Sports News खेल न्यूज Bhopal Sports Gorkha FC Independent Cup Football Champion Independent Cup Football GKS FC Ankur FC भोपाल स्पोर्ट्स गोरखा एफसी इंडिपेंडेंट कप फुटबाल चैंपियन इंडिपेंडेंट कप फुटबाल जीकेएस एफसी अंकुर एफसी एमपी स्पोर्ट्स न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें