भोपाल। Bhopal Social Media Star Vishal Sharma: कहते है सपने सच करने के लिए जुनून की जरूरत है छोटा शहर मायने नहीं रखता हमारे सपनों के पंख ही उड़ान देते है ऐसा ही कमाल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सोशल मीडिया क्रिएटर विशाल शर्मा ने कर दिखाया है जहां पर मुंबई में आयोजित कलर्स टीवी के सोशल मीडिया स्क्वॉड के आयोजन में ऑउटस्टेंडिंग स्टार अवॉर्ड से नवाजा गया।
जानिए कैसा रहा कलर्स का आयोजन
आपको बताते चलें कि, ये अवॉर्ड सेरेमनी मुंबई के जुहू बीच में किसी वेन्यू पर आयोजित हुई है जिसे कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया स्क्वॉड के लिए आयोजित करवाई। इस मौके पर कलर्स की पूरी टीम और कलर्स टीवी के सोशल मीडिया स्क्वॉड के क्रिएटर शामिल रहे। बता दें कि, बड़े अच्छे लगते है सीजन 2 की नीति बावा और अनुपमा में पहले समर का किरदार का निभा चुके पारस कलनावत ने क्रिएटर विशाल शर्मा को ऑउटस्टेंडिंग स्टार अवॉर्ड, कलर्स टीवी के आउटस्टैंडिंग कंटेंट क्रिएटर स्टार अवॉर्ड से नवाजा। इस शो के होस्ट राजा मुखर्जी रहे।
जानिए क्रिएटर विशाल शर्मा के बारे में
राजधानी भोपाल के विशाल शर्मा मध्यवर्गीय परिवार से आते है जिन्होनें अपने करियर की शुरूआत में दूरदर्शन के शोज में छोटी भूमिका निभाई तो वे माखनलाल विश्वविद्यालय भोपाल में एमबीए इन इंटरटेनमेंट शाखा के छात्र रह चुके है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्टिव सोशल मीडिया क्रिएटर विशाल शर्मा अपनी रील से फैंस को खुश करते है तो वहीं पर हाल ही में वे टेलीविजन कलर्स टीवी के सोशल मीडिया स्क्वॉड में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है।