Advertisment

Snake Catcher Bhopal Number: घर में निकल आए सांप तो इन नंबर पर करें कॉल, तुरंत पहुंचेगी Snake Catcher टीम

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025: बारिश का दौर शुरू हो चुका है। सांप अपने बिल से बाहर निकल आए हैं। ऐसे में सांप के डंसने का खतरा बढ़ गया है। आपके घर में सांप निकल आए तो तुरंत इन नंबर पर कॉल करें। आपके कॉल के तुरंत बाद सांप पकड़ने वाली (Snake Catcher) टीम आपके घर पहुंचेगी।

author-image
sanjay warude
Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025 (4)

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025 (4)

हाइलाइट्स

  • भोपाल में चार Snake Catcher टीम
  • सरकारी अस्पतालों में एंटीवेनम उपलब्ध
  • सांप काटने पर पास के अस्पताल पहुंचे
Advertisment

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025: बारिश (Rain) का दौर शुरू हो चुका है। सांप (Snake) अपने बिल से बाहर निकल आए हैं। ऐसे में सांप के डंसने (snake bites) का खतरा बढ़ गया है। आपके घर में सांप निकल आए तो तुरंत इन नंबर पर कॉल (call number) करें। आपके कॉल के तुरंत बाद सांप पकड़ने वाली (Snake Catcher) टीम आपके घर पहुंचेगी।

बारिश और सांप के डंसने (snake bites) की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने आवश्यक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल करने पर साँप पकड़ने वाली टीम तुरंत आपके घर भेजी जाएगी।

बिल्कुल भी न गंवाएं समय

भोपाल के जेपी अस्पताल (JP Hospital) सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव (Civil Surgeon Dr. Rakesh Srivastava) के अनुसार, सांप के डंसने की स्थिति में समय बिल्कुल भी न गंवाएं और तुरंत नजदीकी अस्पताल (Hospital) पहुंचें। शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों में एंटी-वेनम (anti-venom) उपलब्ध है। जेपी अस्पताल में एंटी-वेनम की 300 वायल (vial) मौजूद हैं। साथ ही, पीड़ित को टिटनेस (tetanus) का इंजेक्शन अवश्य लगवाना चाहिए।

Advertisment

बारिश में ही क्यों निकलते हैं सांप ?

बारिश का मौसम सांपों के मिलन (Mating) और प्रजनन (snakes reproduction) का समय होता है, साथ ही, बारिश के कारण बिलों में पानी भर जाता है, इसी कारण वे अपने बिलों से बाहर निकलते हैं। इस मौसम में चूहे (Choohe) अक्सर घरों के अनाज भंडारण (grain storage) स्थानों और रसोई (Kitchen) में अधिक दिखाई देते हैं। साथ ही, बारिश में कीड़ों (insects) की संख्या बढ़ जाती है, जिनका शिकार (Hunt) करने के लिए छिपकलियां (Lizards) घरों में प्रवेश करती हैं। पक्षी भी घोंसले (nests) से निकलकर घरों (hous) की छतों (roofs) और खिड़कियों (windows) के आसपास मंडराते रहते हैं। इन सभी का शिकार करने के लिए साँप घरों की ओर बढ़ते हैं।

इस नंबर पर करें कॉल

  • असलम के मोबाइल नंबर 9826032234
  • साजिद अली के मोबाइल नंबर 9589260705
  • सूरज मोहरे के मोबाइल नंबर 7049022045
  • मोहम्मद सलीम के मोबाइल नंबर 9425600658

यह खबर भी पढ़ें: MP CBI Read: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के घर पर छापा, आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप

Advertisment

ये उपाय अपना लें, नहीं आएंगे सांप

  • घर के अंदर और आंगन में नियमित रूप से साफ-सफाई करें।
  • दरवाजों, पलंगों, कोठियों और कोनों के आसपास विशेष रूप से रोजाना सफाई करें।
  • चूहों और छिपकलियों को दूर रखने के लिए उपयुक्त दवाइयों का उपयोग करें।
  • पक्षियों को घर की छत, खिड़कियों या आसपास घोंसला न बनाने दें।
  • दीवारों, जमीन या फर्श की दरारों और खाली जगहों को भरवाएं।

यह गलती बिल्कूल न करें

  • सबसे पहले झाड़-फूंक या देसी इलाज में समय बिल्कुल न गंवाएं।
  • डंसे हुए स्थान को काटने या चीरने की कोशिश न करें।
  • जहर चूसने का प्रयास न करें, यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
  • पीड़ित को अल्कोहल या पानी न पिलाएं।
  • डंसे हुए अंग पर बर्फ या किसी प्रकार की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लगाएं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

हसीना बी के झूठे प्यार में लुट गए पांच इश्कजादे: मकान, कार, पेंशन और नकदी हड़पकर हो गई थी फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhopal Hasina Bi Love Trap Fraud (1)

Bhopal Hasina Bi Love Trap Fraud: जहांगीराबाद (Jahangirabad) इलाके की रहने वाली हसीना बी (Hasina Bi) ने प्रेमजाल में फंसाकर पांच पुरुषों को बुरी तरह लुट लिया। उसने इन सभी ‘इश्कजादों’ (Ishqzaado) से मकान (House), कार (car), पेंशन (Pension), नकदी (Cash) और घरेलू सामान (Household goods) तक हड़प (Grab) लिया और फिर फरार (Absconding) हो गई। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

mpnews hindinews Monsoon2025 BhopalsnakeCatcher Precautionhelplinenumber saanppakdnewalonkenumber BhopalBmc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें