भोपाल: IAS रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप, मंत्रालय में मचा हड़कंप, 4 घंटे बाद ऐसे निकाला!
मंत्रालय के बाहर इस गाड़ी के आसपास जो भीड़ आप देख रहे हैं, ये ना किसी हादसे के बाद जमा हुई है और न ही ये कार खराब है.. दरअसल इस गाड़ी में सांप घुस गया है… जिसका रेसक्यू किया जा रहा है… ये कार तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर है… दरअसल सचिव रघुराज, मंत्रालय में एक मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे.. वापस लौटते वक्त गेट नंबर 9 के सामने खड़ी उनकी सरकारी कार में सांप घुसने की जानकारी मिली.. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया.. सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी….करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को कार से निकाला गया..