Bhopal Smart Meter: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में अब तक 1 लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं अब बिजली कंपनी ने जानकारी दी है कि अगस्त महीने से इन उपभोक्ताओं को भी पहले की तरह स्पॉट बिल मिलने लगेंगे। यानी मीटर रीडिंग के तुरंत बाद ही उपभोक्ताओं को उनका बिजली बिल थमा दिया जाएगा।
बिजली कंपनी के भोपाल सिटी सर्कल के जनरल मैनेजर बी.बी.एस. परिहार ने बताया कि जहां नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, वहां पहली बार रीडिंग लेने में 10 से 15 दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है। यह प्रक्रिया इसलिए अपनाई जा रही है ताकि किसी भी उपभोक्ता को बिलिंग में गड़बड़ी या ज्यादा राशि आने जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
नई रीडिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा
परिहार ने बताया कि स्मार्ट मीटर में महीने की पहली तारीख को रीडिंग ली जाती है। अगर किसी उपभोक्ता के यहां पहली बार नया स्मार्ट मीटर लगाया जाता है, तो पहले पुराना मीटर हटाया जाएगा और नए मीटर की स्टार्ट रीडिंग तीन स्तरों पर जांची जाती है। इसके बाद अगली रीडिंग 10 से 15 दिनों के भीतर दर्ज की जाती है।
सब्सिडी पर असर नहीं
परिहार ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सब्सिडी में किसी प्रकार की कटौती नहीं होगी। यदि कोई उपभोक्ता 100 या 150 यूनिट प्रति माह की खपत वाले स्लैब में आता है और 40 दिनों में उसकी रीडिंग 200 यूनिट तक पहुंचती है, तब भी उसे सब्सिडी का लाभ मिलेगा। देरी से रीडिंग दर्ज होने पर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का वित्तीय नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। यह पहल स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम को बेहतर पारदर्शिता, सटीक बिलिंग और उपभोक्ताओं की सुविधा से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। अगर आप चाहें तो इसी पर आधारित वेब स्टोरी या ग्राफिक्स भी तैयार की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड की दूसरी परीक्षा का परिणाम 4 दिन में आएगा ! 10वीं, 12वीं की रिजल्ट तैयार