Advertisment

Bhopal-Singrauli Express Train Canceled: सिंगरौली जाने वाले यात्रियों के लिए खबर ! 29 मार्च तक कैंसिल हुई ये ट्रेनें, फटाफट करे चेक

भारतीय रेलवे ने आपको झटका दिया है जहां पर मध्य रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द करने के साथ 7 ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
Bhopal-Singrauli Express Train Canceled: सिंगरौली जाने वाले यात्रियों के लिए खबर ! 29 मार्च तक कैंसिल हुई ये ट्रेनें, फटाफट करे चेक

Bhopal-Singrauli Express Train Canceled: इन दिनों भारतीय रेलवे का काम होने के साथ ही कई ट्रेनें रद्द होने के साथ ही डायवर्ट रूट्स के साथ चल रही है जहां पर अगर आप भी सिंगरौली की यात्रा करने की तैयारी में है तो भारतीय रेलवे ने आपको झटका दिया है जहां पर मध्य रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द करने के साथ 7 ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाने का फैसला किया है।

Advertisment

जानिए क्यों रद्द हुई ट्रेनें

आपको  बताते चलें कि, यहां पर यह पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकार में आने वाले जबलपुर मंडल के तहत कटनी और सिंगरौली रेल सेक्शन के दोहरीकरण का काम होना है. इस दोहरीकरण के काम के लिए इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाना है, जिसकी वजह से कटनी और सिंगरौली रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होकर चल रही है।

देखें कौन सी ट्रेनें हुई कैंसिल

  • गाड़ी संख्या- 22165, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 22 और 25 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 22166, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 23 और 28 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 22167, सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 22168,  हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 27 मार्च को कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 11651, जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 21 से 27 मार्च तक कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 11652, सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 22 से 27 मार्च तक कैंसिल रहेगी.

ये ट्रेनें हुई डायवर्ट

  • 20 मार्च को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13025, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
  • 22 मार्च को भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 13026, भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड के रास्ते से चलेगी.
  • 24 मार्च को संतरागाछी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-18009, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
  • 22 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19413, अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड के रास्ते से चलेगी.
  • 25 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19414, कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
  • 23 मार्च को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19607, कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट गढ़वा रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, कटनी मुड़वारा के रास्ते से चलेगी.
  • 20 मार्च को मदार जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-19608, मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गढ़वा रोड के रास्ते से चलेगी.
Advertisment
Indian Railways train cancel "Cancelled trains Cancelled trains list Cancelled trains today भारतीय रेलवे East Central Railway train cancelled West Central Railway Cancel Trains list of cancelled trains cancel trains today रद्द की गई ट्रेनें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें