Advertisment

BHOPAL SIMI ALERT:इंटेलीजेंस विभाग का अलर्ट, सिमी के दो मेंबरों के कट्टरवादी संगठनो से जुड़ने के सूत्र

इंटेलीजेंस विभाग का अलर्ट, सिमी के दो मेंबरों के कट्टरवादी संगठनो से जुड़ने के सूत्र

author-image
Bansal News
BHOPAL SIMI ALERT:इंटेलीजेंस विभाग का अलर्ट, सिमी के दो मेंबरों के कट्टरवादी संगठनो से जुड़ने के सूत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई JMB के आंतकियों की गिरफ्तारियों के बाद इंटेलिजेंस अलर्ट पर हो गया है। इन गिरफ्तारियों के बाद अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भोपाल में अपनी 13वीं ब्रांच खोलने का निर्णय भी लिया है। जबकि आतंकी संगठन सिमी को लेकर भी फिर से अलर्ट जारी हो गया है। BHOPAL SIMI ALERT

Advertisment

सिमी के दो मेंबरों की कट्टरवादी संगठन से जुड़ने की खबर 
दरअसल, सिमी के दो मेंबरों की कट्टरवादी संगठन से जुड़ने की खबर सामने आई है। गोपनीय जांच में पता चला है कि  89 में 2 मेंबर कट्टरवादी संगठन से जुड़े है। जिसके इंटेलिजेंस विभाग मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। यही वजह है कि जेएमबी आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही इंटेलिजेंस सिक्योरिटी विंग की नजर सिमी पर बनी हुई है।

89 कार्यकर्ताओं से हो रही पूछताछ
फिलहाल 89 सिमी कार्यकर्ताओं से दोबारा पूछताछ की जा रही है, जिन पर अलग-अलग स्थानों में प्रकरण दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि सिमी के दो सदस्य कट्टरवादी संगठनों से जुड़ गए हैं। दरअसल, इंटेलिजेंस ने सिमी के मेंबरों का ऐसे संगठनों से जुड़ने की जानकारी थी है।

दरअसल, पिछले दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के जिन चार आतंकियों को आतंक विरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने बीते 13 मार्च को गिरफ्तार किया था, उनसे अभी भी पूछताछ जारी है।

Advertisment

बता दें कि सिमी के सदस्य इंडियन मुजाहिद्दीन आईएम से जुड़कर बम बनाने की ट्रेनिंग ले चुके हैं, हाल ही में भोपाल में एसटीएफ ने जेएमबी के सदस्यों को गिरफ्तार किया तो सिमी सदस्यों की पड़ताल शुरू हुई है। ऐसे में भोपाल पुलिस भी अलर्ट पर है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें