Advertisment

भोपाल में युवक की सोते-सोते मौत: जल्द होने वाली थी शादी, जानें क्या है साइलेंट अटैक और युवाओं में क्यों बढ़ रहे मामले?

Bhopal Silent Attack Death Case: भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में एक युवक की नींद में ही मौत हो गई। अमित मालवीय, जो एक बैंक में सफाईकर्मी थे, की शादी जल्द होने वाली थी।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal Silent Attack Death Case

Bhopal Silent Attack Death Case:भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में एक युवक की नींद में ही मौत हो गई। युवक की पहचान अमित मालवीय के रूप में हुई है, जो एक बैंक में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। अमित की शादी जल्द होने वाली थी, और परिवार इसकी तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।  

Advertisment

मां ने जगाया तो नहीं जागा

अमित मंगलवार रात को खाना खाकर सोने चला गया। सुबह जब उसकी मां ने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। इसके बाद उसके बड़े भाई सुनील मालवीय ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन अमित ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। परिजनों ने उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

[caption id="attachment_767033" align="alignnone" width="1072"]Bhopal Silent Attack Death Case अमित की तस्वीर, जिसकी जल्द ही शादी होने वाली थी।[/caption]

डॉक्टरों ने बताया ‘साइलेंट अटैक’

अमित के बड़े भाई सुनील ने बताया कि अमित को महाशिवरात्रि के लिए भगवान शिव की प्रतिमा लेने जाना था। उन्होंने कहा, "रात को हमने साथ में खाना खाया था। सुबह जब वह नहीं उठा, तो हम उसे अस्पताल ले गए। वहां, डॉक्टरों ने बताया कि उसे साइलेंट अटैक आया है।  

Advertisment

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार  

अमित की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमित की अचानक मौत ने परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब परिवार इस दुखद घटना से उबरने की कोशिश कर रहा है।  

अमित की मौत के बाद उनके मोहल्ले में होने वाला शिवरात्रि कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। परिवार और आसपास के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं।  

इंदौर में भी युवती की अचानक मौत  

इसी बीच, इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 26 वर्षीय सुलभा गुप्ता अपनी सहेली की शादी के लिए लहंगा खरीदने जा रही थी, तभी रास्ते में गश खाकर गिर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Advertisment

युवाओं में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले?

[caption id="attachment_767034" align="alignnone" width="1105"]Silent Attack Death युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले[/caption]

ये दोनों घटनाएं युवाओं में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तनाव, खराब जीवन शैली, व्यायाम का अभाव, तैलीय पदार्थ का सेवन, जंक फूड के खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। इसमें नींद की कमी भी एक बड़ा कारण है। ऐसे में विशेषज्ञ ने युवाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह देते हैं।  

ये भी पढ़ें:  महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में त्रिशूल से टपकने लगी जल की धारा, श्रद्धालुओं ने बताया 'अमृत जल'

Advertisment

क्या होता है साइलेंट अटैक?

साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति को कार्डिएक अरेस्ट होने पर सीने में दर्द महसूस नहीं होता। यह बेहद खतरनाक है। साइलेंट हार्ट अटैक को साइलेंट मायोकार्डियल इन्फ्रेक्शन (Silent Myocardial Infarction कहा जाता है। यह अचानक से आता है और बचने तक का मौका नहीं देता है। साइलेंट हार्ट अटैक में हार्ट अटैक जैसे लक्षण नजर नहीं आते हैं। 

ऐसे में, युवाओं को अपनी जीवन शैली में बदलाव करके हार्ट अटैक के खतरे को कम करना चाहिए। नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, और पर्याप्त नींद लेने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  Indian Railways: महाकुंभ से लौटने वाली 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की लिस्ट

health bhopal shivratri indore madhya pradesh news lifestyle heart attack stress silent attack young man death youth health Silent Attack Death Case silent heart attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें