/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shweta-tiwari28.jpg)
भोपाल। गुरुवार को श्वेता तिवारी Bhopal Shweta Tiwari Case द्वारा मीडिया के सामने एक विवादित बयान दिया था। जिसे लेकर उन्होंने माफी मांगी है। श्वेता ने कहा कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मंशा नहीं थी। एक्ट्रेस का कहना है उनके बयान को गलत समझा गया। बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। वे खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं। ऐसा वो कभी नहीं कर सकतीं।
भोपाल में होनी है शूटिंग —
अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी आने वाली वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल आई थी। इस दौरान अपनी वेब सीरीज की टीम के साथ उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान ये बात कही थी। डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान मजाक करते करते श्वेता तिवारी विवादित बयान दे गई थीं। आपको बता दे विभिन्न संगठनों द्वारा इस पर विरोध जताया गया था। जिसके बाद वीडियो के सामने आने पर गृह मंत्री ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। जिस पर जांच होने के बाद श्यामला हिल्स थाने में उनके खिलाफ एफआईदर्ज कर दी गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें