Advertisment

Bhopal Shooting Academy: शूटर सुसाइड केस में SC ने MP पुलिस से पूछा-क्या कोई खुद को राइफल से सीने पर गोली मार सकता है ?

Supreme Court VS Madhya Pradesh Police: Bhopal Shooting Academy Student Death Suicide Case Update सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश पुलिस से सवाल किया कि क्या वास्तव में कोई व्यक्ति राइफल से अपने ही सीने पर गोली चला सकता है? अदालत ने कहा कि यह पहलू गहन जांच की मांग करता है।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Shooting Academy

Bhopal Shooting Academy

हाइलाइट्स

  • शूटिंग एकेडमी में यथार्थ की मौत का केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
  • सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकर से घटना के सबूत मांगे
  • यथार्थ के पिता को हाईकोर्ट ने नहीं मिली थी राहत
Advertisment

Bhopal Shooting Academy Supreme Court: एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी भोपाल में शूटर यथार्थ रघुवंशी की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एमपी पुलिस से सवाल किया कि क्या वास्तव में कोई व्यक्ति राइफल से अपने ही सीने पर गोली मार सकता है ? कोर्ट ने यह पहलू गहन जांच की मांग करता है। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया कि क्या जांच एजेंसी ने हत्या की संभावना सहित सभी पहलुओं पर जांच की है।

जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस उज्जल भुयान की खंडपीठ ने यह टिप्पणी करते हुए कहा,

"हमारी समझ से यह जांचने की जरुरत है कि क्या कोई व्यक्ति राइफल का इस्तेमाल कर अपने सीने पर गोली चला सकता है।"

Advertisment

भोपाल शूटिंग एकेडमी की घटना

पूरा मामला भोपाल स्थित एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी के 17 वर्षीय शूटर यथार्थ रघुवंशी की मौत से जुड़ा है। उसे सुसाइड का मामला मानते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसने खुद को राइफल से गोली मारी है। इस आधार पर हाईकोर्ट ने आरोपी स्टूडेंट (प्रतिवादी नंबर 2) को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 के तहत अग्रिम जमानत दी थी। घटना 2 दिसंबर 2024 को एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में हुई।

पिता का आरोप-बेटे को साथी शूटर्स ने उकसाया

पीड़ित पिता का आरोप है कि उनके बेटे पर 40,000 रुपए चोरी का झूठा आरोप लगाकर अकादमी के शूटर्स ने मारपीट की और मोबाइल छीनकर जबरन स्वीकारोक्ति मैसेज भेजे और सुसाइड के लिए उकसाया। मृतक यथार्थ ने मरने से पहले अपनी बहन और दोस्त को सुसाइड की जानकारी दी और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें साथी शूटर्स को दोषी ठहराया।

आरोपी प्रभावशाली, इसलिए जांच में सहयोग नहीं

याचिकाकर्ता का कहना है कि हाईकोर्ट ने न केवल घटना को हल्के में लिया बल्कि मृतक (जो नाबालिग था) को ही दोषी ठहराने जैसा व्यवहार किया। उनका तर्क है कि आरोपी प्रभावशाली परिवार से है और अब तक उसने जांच में सहयोग नहीं किया है, इसलिए उससे हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP एकेडमी शूटर सुसाइड केस अपडेट: यथार्थ के पिता का कहना मानकर कोच ले लेते गन तो बच जाती जान, सुसाइड नोट आया सामने

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राज्य सरकार सबूत पेश करे

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह शपथपत्र में राइफल की जब्ती, उसकी लंबाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूत प्रस्तुत करे।

Ujjain SBI Robbery: उज्जैन में SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर और 8 लाख कैश चोरी, CCTV में नजर आए बदमाश

Advertisment

Ujjain Robbery 2 Crore Jewellery Cash: उज्जैन के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के जेवर और 8 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश बैंक से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

supreme court Bhopal Shooting Academy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें