Bhopal News: भोपाल के शाहजहांनाबाद में 3 दिन से लापता बच्ची का शव मिला पुलिस को मिला है। जिस मल्टी में बच्ची का परिवार रहता है उसी की ब्लॉक 1 के एक बंद फ्लैट में पानी की टंकी में शव मिला है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया।
पुलिस 3 दिन से बच्ची की तलाश में लगी थी। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्ची को खोज रहे थे। मल्टी के ही एक बंद फ्लैट पर संदेह जताते हुए पुलिस से उसको खुलवाने की मांग की थी। इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। पुलिस ने हत्या की आशंका में 2 संदेहियों को हिरासत में लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जताते हुए कहा की सरकार तत्परता से काम कर रही है।
घटना को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मामले में एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालउ उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुआ है। बीजेपी के शासन में मध्य प्रदेश में बेटियों के लिए नर्क से बदतर स्थिति हो गई है। दिनदहाड़े यहां बच्चियों की हत्या हो रही हैं। मुख्यमंत्री जी, आप मध्य प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? आपके शासन में मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं।
भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएँ। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से ग़ायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है।
अगर प्रदेश की राजधानी ही…
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 26, 2024
किताब लाने का कहकर घर से निकली थी बच्ची
दरअसल, मंगलवार को शाहजंहाना बाद से 5 साल की बच्ची लापता हो गई थी। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे और मां दोनों कही गए हुए थे, बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और बच्ची की तलाश शुरू की। अब पुलिस को शव मिला है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार को लापता हुई थी बच्ची
मंगलवार को बच्ची अपने दादी के साथ बड़े पापा के घर मल्टी के सेकंड फ्लोर पर गई थी, लेकिन किताब लेने के का कहकर वह नीचे अपने फ्लैट में जाने के बाद से लापता हो गई। उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग के लिए आए थे, जिससे मल्टी में धुआं था। दादी ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत कि जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और नगर निगम के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।