Advertisment

Bhopal Shadi Chori 2 Crore: शादी वाले घर में 2 करोड़ की चोरी का सात दिन में खुलासा, भतीजी ने रची थी साजिश

Bhopal Shadi Chori 2 Crore: भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई 2 करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Shadi Chori 2 Crore

Bhopal Shadi Chori 2 Crore

हाइलाइट्स

  • 28-29 सितंबर रात प्रॉपर्टी डीलर के घर चोरी
  • सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपी
  • चोरी वाले दिन ग्वालियर में था पूरा परिवार
Advertisment

Bhopal Shadi Chori 2 Rrore: भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई 2 करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात की साजिश घर की सगी भतीजी डोली पाराशर ने रची थी।

यह चोरी 28-29 सितंबर की रात घटना ओम नगर, हलालपुरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर आनंद पाराशर के घर हुई थी। मास्टरमाइंड भतीजी डॉली पाराशर ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975210653259530399

1.5 करोड़ की ज्वेलरी, 6 लाख नकद बरामद

पुलिस ने चोरी में शामिल आरोपी रवि विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अंकित तिवारी और अज्जू ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अब तक डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 6 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं।

Advertisment

घर की रेकी करने वाला केंद्रीय जेल में बंद 

वारदात के समय डोली पाराशर ग्वालियर में शादी समारोह में शामिल थी, लेकिन उसे घर की नकदी और जेवरात की पूरी जानकारी थी। घर की रेकी करने का काम आरोपी देवाशीष शर्मा करता था, जो फिलहाल भोपाल केंद्रीय जेल में आड़ीबाजी के मामले में बंद है।

[caption id="attachment_909811" align="alignnone" width="1254"]Bhopal Shadi Chori 2 Crore चोरी की आरोपी डॉली पाराशर कांफ्रेंस के दौरान पुलिस वाहन में मुंह छिपाती नजर आई।[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: MP Smart Meter Protest; एमपी में स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता 3 साल आगे बढ़ी, गहने, बर्तन बेचकर बिल भरने को मजबूर उपभोक्ता

Advertisment

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला चोरी का जुर्म

पूछताछ में आरोपी रवि विश्वकर्मा, देवाशीष शर्मा और डॉली पाराशर ने चोरी का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने तीनों के पास से ₹1.5 करोड़ के 1250 ग्राम सोने के जेवरात, 4 मोबाइल और 3 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। चोरी में शामिल डॉली का बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी समेत एक अन्य अजय शाक्य अभी फरार हैं।

डॉली की दूसरे शहर में बसने की थी योजना

पूछताछ में मास्टरमाइंड डॉली पाराशर ने बताया कि वारदात के दिन परिवार ग्वालियर में रिंग सेरेमनी में था। डॉली ने फोन के जरिए चोरी की जानकारी आरोपियों तक पहुंचाई। आरोपी चोरी के पैसों से दूसरे शहर में बसने की योजना बना रहे थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले में जांच जारी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Nursing Students Protest: भोपाल में नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, 13 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता का मामला

MP Nursing Students Protest

MP Nursing Students Protest: मध्यप्रदेश के 13 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों को अब तक मान्यता नहीं दिए जाने को लेकर सोमवार, 6 अक्टूबर, 2025 को सैकड़ों स्टूडेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Bhopal Shadi Chori 2 Crore Bhatiji Dolly Parashar Expose
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें