/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Sex-Scandal-Farhan-Khan-Short-Encounter-Sehore-police-crime-scene.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल सेक्स स्कैंडल केस अपडेट
मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर
फरहान ने की पिस्टल छीनने की कोशिश, पैर में लगी गोली
रिपोर्ट - सनी मालवीय
Bhopal Sex Scandal Farhan Khan Short Encounter: भोपाल सेक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी फरहान खान का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है। फरहान खान ने पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश की। फरहान ने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की। झूमाझटकी में उसके पैर में गोली लगी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-love-jihad-case-Farhan-Khan-Short-Encounter-video.webp)
रातीबड़ में हुआ शॉर्ट एनकाउंटर
भोपाल पुलिस सबूत जुटाने के लिए फरहान खान को सीहोर के बिलकिसगंज ले जा रही थी। रास्ते में रातीबड़ में फरहान ने टॉयलेट का बहाना करके गाड़ी रुकवाई और फिर भागने की कोशिश की। उसने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की। झूमाझटकी में फरहान के पैर में गोली लगी।
[caption id="attachment_808028" align="alignnone" width="939"]
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती फरहान खान[/caption]
[caption id="attachment_808029" align="alignnone" width="1115"]
फरहान खान के पैर में लगी गोली[/caption]
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया ट्वीट
https://twitter.com/rameshwar4111/status/1918377888925270390
भोपाल सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी फरहान खान के शॉर्ट एनकाउंटर के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट किया। उन्होंने X पर लिखा - एक जिहादी का शॉर्ट एनकाउंटर...
ये खबर भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का फैसला: तलाक के बिना दूसरी शादी अवैध, महिला की अनुकंपा नियुक्ति की मांग खारिज
अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने ये कहा
अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने बताया कि फरहान खान पेशाब का बहाना करके गाड़ी से नीचे उतरा था। उसने सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश की थी और इसी दौरान उसके पैर में चोट आई। गोली लगी है।
DCP प्रियंका शुक्ला ने ये कहा
[caption id="attachment_808048" align="alignnone" width="599"]
भोपाल जोन-1 DCP प्रियंका शुक्ला[/caption]
भोपाल जोन-1 की DCP प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मुख्य आरोपी फरहान ने बताया था कि वो बिलकिसगंज के एक रूम में दूसरे आरोपी अबरार के साथ रुका था। सबूत जुटाने के लिए अशोका गार्डन थाने की टीम मुख्य आरोपी फरहान को लेकर बिलकिसगंज के लिए रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान रातीबड़ के सरवर गांव में फरहान ने टॉयलेट जाने के बहाने से पुलिस के वाहन रुकवाया। उसकी सुरक्षा के लिए उसके साथ जो स्टाफ उतरा था उसमें सब-इंस्पेक्टर से उसने पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इस छीनाझपटी में सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल से फायरिंग हुई है। फरहान के पैर में गोली लगी है। तत्काल उसको हमीदिया अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया जा रहा है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
फरहान बोला- ये सवाब का काम, कोई पछतावा नहीं, हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म करना था टारगेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-love-jihad-rape-case-accused-Farhan-Khan-confession.webp)
Bhopal Sex Scandal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आए लव जिहाद और रेप केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। गंदी और जिहादी मानसिकता वाले फरहान खान के नेतृत्व में मुस्लिम युवकों के गिरोह ने हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर रेप किया। साथ ही ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन की भी कोशिश गई। इस गंभीर मामले में एसआईटी और राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच चल रही है। छात्राओं से लव जिहाद और रेप केस में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी फरहान ने बड़ा खुलासा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें