हाइलाइट्ल
-
एमपी नगर में 2 बुक स्टोरों पर कार्रवाई
-
स्कूलों के मोनो वाली ड्रेस बेची जा रहीं थी
-
कलेक्टर ने शिकायत के लिए जारी किए नंबर
MP News: जबलपुर में स्कूलों पर FIR के बाद राजधानी भोपाल में भी बड़ी कार्रवाई हुई है. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम की टीम ने MP Nagar में बुक्स एंड बुक्स और स्नेह बुक सेंटर पर छापा मारा है.
एसडीएम की बनाई गई टीम जब वहां पहुंची तो बुक स्टोर्स पर पेरेंट्स की भारी भीड़ थी. ये दोनों बुक सेंटर मोनो लगी ड्रेस और स्कूलों की विशेष शिक्षण सामग्री बेच रहे थे. जिसपर टीम ने पंचनामा तैयार कर एसडीएम खरे को भेजा.
इसके साथ ही स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पेरेंट्स इन नंबर्स पर स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.
यहां करें शिकायत
पेरेंट्स 9229444908, 9406517024, 9977193947 इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
स्टोरों पर मिली थी इन स्कूलों की शिक्षण सामग्री
एमपी नगर जोन 2 में स्थित बुक्स एण्ड बुक्स स्टेशनरी पर प्राइवेट स्कूल आनंद विहार स्कूल तुलसी नगर, केन्द्रीय विद्यालय एवं सेंट मेरी स्कूल की पुस्तकें बेची जा रहीं थी.
बुक स्टोर पर पेरेंट्स को प्रिंट रेट पर किताबें दी जा रहीं थी. आंनद विहार स्कूल ने परेंट्स को स्पेशल दुकान की पर्ची दी थी.
इसी तरह सेंट मेरी स्कूल के छात्र विताशु के अभिभावकों ने बताया कि बुक्स एण्ड बुक्स स्टेशनरी से खरीदने के लिए स्कूल ने कहा है.
बुक्स के अलावा स्टोर पर ड्रेस मटेरियल भी प्राइवेट स्कूलों के मोनो के साथ बेची जा रही थी. जो इन्टरनेशनल पबल्कि स्कूल, मिसरोद एवं जी.व्ही.एन. समेत दूसरे स्कूलों की थी.
इन कीमतों पर बेची जा रही थी यूनिफार्म
बुक्स एंड बुक्स स्टोर पर नोबल स्कूल, गोविन्दपुरा स्कूल की यूनिफार्म भी बेची जा रही थी. इन्टरनेशनल पबल्कि स्कूल, मिसरोद की टीशर्ट 418 रुएप में, जी.वी.एन. ग्लोबल स्कूल, गोविन्दपुरा का ट्रेक सूट 1230 रुपए में, आंनद विहार तुलसी नगर का जैकेट 720 रुपए में, केन्द्रीय विद्यालय का शर्ट 387रुपए में बेची जा रही थी. अब प्रशासन ने इन के खिलाफ कार्रवाई की है.
न्यू स्नेह बुक सेंटर पर भी कार्रवाई
एमपी नगर जोन1 में मौजूद इस दुकान पर भी एसडीएम की टीम ने कार्रवाई की है. वहां से भी टीम को निरीक्षण के दौरान 11 प्राइवेट स्कूलों की किताबें मिली.
दुकान में आईडियल स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, आई. स्कूल, लीलावती स्कूल, बैंक आफीसर्स स्कूल, वर्ल्ड वे स्कूल, जी.व्ही.एन.स्कूल, एल.डी.एस. होली कॉस, कम्बाइंड स्कूल, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, की किताबें बेची जा रहीं थी.
यह भी पढ़ें: CM की सख्ती के बाद एक्शन: MP में पहली बार यूनिफॉर्म-स्टेशनरी को लेकर 18 प्राइवेट स्कूलों पर FIR, जानें पूरा मामला
बता दें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्राइवेट स्कूलों की मोनोपाली रोकने और पेरेंट्स को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए आदेश जारी किया था.
इसमें कहा गया है कि कोई स्कूल संचालक पेरेंट्स पर यूनिफॉर्म और बुक्स के लिए स्पेशल बुक स्टोर से खरीदारी का दबाव नहीं बना सकते.
ऐसा करने पर उन स्कूलों और बुक स्टोर्स पर FIR दर्ज की जाएगी. कलेक्टरे ने ऐसे स्कूलों और दुकानों का पता लगाने और कार्रवाई करने के लिए SDM-तहसीलदार स्तर पर टीमें भी बनाईं हैं.