Bhopal Scout-Guide Rally: भोपाल नगर पालिका निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड की इस साल की थीम- ‘पहले पाओ शिक्षा, दूर करो बाल भिक्षा’ ने बच्चों की शिक्षा के महत्व और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज को जागृत किया है।
निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी संभागीय स्काउट-गाइड रैली एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश भोपाल संभाग और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
‘थीम ने बच्चों की शिक्षा के लिए समाज को जागृत किया’
निगम अध्यक्ष ने कहा, इस वर्ष की प्रेरणादायक थीम ‘पहले पाओ शिक्षा, दूर करो बाल भिक्षा’ ने बच्चों की शिक्षा के महत्व और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज को जागृत किया है।
‘हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले’
निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा, हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। बाल भिक्षा जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और शिक्षा का उजाला हर घर तक पहुंचाने के लिए हम सभी को संकल्पित होकर कार्य करना होगा। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा, आज का बालक कल के भारत का भविष्य है। आज दुनिया भारत की ओर बड़ी आशा और उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा, हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने-अपने क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करते रहें।
ये भी पढ़ें: जबलपुर: बेलखांडू गांव में बोरवेल से निकल रहा खौलता पानी, सुबह इतना गर्म कि जल जाता है हाथ
कैडेट्स सम्मानित
अंत में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सम्मानित सभी कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय सचिव (पूर्व आईएएस) राजेश प्रसाद मिश्रा, प्राचार्य कल्पना के अलावा डीएन शर्मा, राजेश मेवाड़ा, अनिता पटले सहित अन्य गणमान्य और बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड कैडेट्स मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: MP अजब-गजब है: बकरे पर निकाली लड़के की बारात, भाभी से कराई शादी, जानें क्यों किया ऐसा?