/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/09-6-2.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में पड़ रही कड़के की ठंड में स्कूली बच्चों को राहत देते हुए भोपाल कलेक्टर ने स्कूली में छुट्टी की घोषणा कर दी है। कलेक्टर द्वारा छुट्टी के लिए जारी किए गए आदेश के अनुसार 10 जनवरी तक स्कलों के बंद रहने का समय निकल चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/10-5-407x559.jpg)
अब भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने जानकारी दी है कि 11 जनवरी से भोपाल जिले में सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएससी, आईसीएसई शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ठंड के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत 26 जनवरी तक शाला संचालन का समय निर्धारित किया गया है।
सक्सेना ने बताया कि दो पाली में संचालित विद्यालय प्रात: 9 बजे से और एक पाली में संचालित विद्यालय प्रात: 9.30 बजे से पहले संचालित नहीं किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं पूर्व निर्घारित समय सारणी के अनुसार ही संचालित की जाएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें