Advertisment

भोपाल में स्कूलों के लिए ई-रिक्शा पर रोक: 21 जुलाई से बच्चों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध, प्रशासन ने लिया फैसला

Bhopal E-Rickshaw Ban: भोपाल प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 21 जुलाई से ई-रिक्शा से स्कूल आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस पर आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं।

author-image
anjali pandey
भोपाल में स्कूलों के लिए ई-रिक्शा पर रोक: 21 जुलाई से बच्चों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध, प्रशासन ने लिया फैसला

Bhopal E-Rickshaw Ban:भोपाल में सोमवार, 21 जुलाई से स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा से स्कूल आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि वे ई-रिक्शा के जरिए बच्चों की स्कूल यात्रा बंद करें।

Advertisment

बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

[caption id="attachment_861670" align="alignnone" width="1041"]publive-image भोपाल प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 21 जुलाई से ई-रिक्शा से स्कूल आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।[/caption]

आदेश में बताया गया है कि कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं ई-रिक्शा के माध्यम से आते-जाते हैं, जो बच्चों के लिए असुरक्षित माना गया है। ई-रिक्शा के असंतुलित होने और पलटने की संभावना अधिक रहती है। इन्हीं जोखिमों को ध्यान में रखते हुए यह रोक लगाई गई है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सभी स्कूल प्रबंधनों को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन भी इस पर निगरानी रखेगा।

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: बिना सीनियर की मंजूरी के जूनियर को जबरन प्राचार्य नहीं बना सकते

Advertisment

सांसद की बैठक के बाद आया निर्णय

यह फैसला शुक्रवार, 18 जुलाई को भोपाल सांसद आलोक शर्मा द्वारा बुलाई गई ट्रैफिक सुधार बैठक के बाद लिया गया। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सुझाव दिया कि छोटे बच्चों को ई-रिक्शा में स्कूल भेजना सुरक्षित नहीं है और इसे बंद किया जाना चाहिए। बैठक के तुरंत बाद कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए।

पुलिस और विशेषज्ञों की राय के बाद हुआ निर्णय

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि यह निर्णय पुलिस और ट्रैफिक विशेषज्ञों की राय के आधार पर लिया गया है। भले ही भोपाल में अब तक कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ हो, लेकिन अन्य शहरों में ई-रिक्शा पलटने से दुर्घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

ट्रैफिक सुधार को लेकर गंभीर प्रशासन

भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सांसद आलोक शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और PWD अधिकारियों के साथ बैठक की। वर्किंग प्लान न देने पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बैठक में यह भी तय किया गया कि एक सप्ताह के भीतर शहर के लेफ्ट टर्न सुधार लिए जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: कटनी में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, दो डिप्टी रेंजर समेत तीन वनरक्षक घायल

भोपाल ट्रैफिक नियम bhopal E-rickshaw ban school kids safety e-rickshaw restriction Bhopal traffic update school transport rule collector order Bhopal भोपाल ई-रिक्शा प्रतिबंध स्कूली बच्चों की सुरक्षा ई-रिक्शा बैन भोपाल प्रशासन आदेश स्कूल परिवहन नियम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें