Advertisment

Saurabh Sharma Case Update: पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर, दुबई से भारत आने की खबर

Saurabh Sharma Case Update: भोपाल के चर्चित कैशकांड के आरोपी पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सौरभ जल्द दुबई से वापस भारत आने वाले है।

author-image
Kushagra valuskar
Saurabh Sharma Case Update: पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा कर सकता है सरेंडर, दुबई से भारत आने की खबर

Saurabh Sharma Case Update: भोपाल के चर्चित कैशकांड के आरोपी पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सौरभ जल्द दुबई से वापस भारत आने वाले है। देश लौटते ही वो लोकायुक्त के सामने सरेंडर करेगा।

Advertisment

सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी के दुबई से भारत पहुंचने की खबर सामने आ रही है। लोकायुक्त के सामने पेश होते ही पूर्व आरटीओ आरक्षक को प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार कर सकती है। सौरभ के खिलाफ ईडी ने लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।

बता दें 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त ने छापा मारा था। वहीं, 27 दिन को ईडी ने रेड मारी थी। इसी के बाद एमपी के धनकुबेर के बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ था।

सौरभ शर्मा के मौसेरे जीजा पर शिकंजा

परिवहन विभाग की काली कमाई से धनवान बनेपूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसने लगा है। सौरभ के मौसेरे जीजा विनय हसवानी की देखरेख में 52 किलो सोने से भरी कार फार्म हाउस के अंदर छिपाई गई थी। अब अन्य परिजनों से पूछताछ की जाएगी।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, सौरभ शर्मा ने रायपुर व इसके आसपास कई संपत्ति खरीदी है। जांच एजेंसियां सौरभ और बिल्डर राजेश शर्मा के आपसी संबंध का कनेक्शन खंगाल रही है।

पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां मिली 235 किलो चांदी

19 दिसंबर को लोकायुक्त और आईटी के छापे में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी सहित आठ करोड़ रुपये की नकदी और ज्वेलरी मिली थी। 19 दिसंबर की देर रात मेंडोरी जंगल से इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद मिले थे। कार लावरिस हालत में मिली थी। कार सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौर की थी।

आरक्षक से बिल्डर बना सौरभ

सौरभ शर्मा के पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। 2016 में उनकी मृत्यु के बाद सौरभ ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। अक्टूबर 2016 में कॉन्स्टेबल के पद पर सौरभ शर्मा की पहली पोस्टिंग ग्वालियर परिवहन विभाग में हुई थी।

Advertisment

साधारण परिवार से संबंध रखने वाले सौरभ शर्मा का जीवन कुछ कुछ सालों में बदल गया। नौकरी के दौरान उसकी लाइफ स्टाइल लग्जरी हो गई, जिससे उसके खिलाफ शिकायत विभाग में होने लगी थी। कार्रवाई से बचने के लिए सौरभ ने वीआरएस ले लिया था। इसके बाद बिल्डरों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी में निवेश करना शुरू कर दिया।

सौरभ शर्मा से जुड़ी अन्य खबरें नीचे पढ़ें...

लोकायुक्त के छापे में हुए कई खुलासे, सौरभ-चेतन के बीच 6 ट्रांजेक्शन्स में करोड़ों की लेन-देन

सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर से जुड़े कई लोकेशन्स पर लोकायुक्त के छापे में जब्त सामान से कई खुलासे हुए हैं। खुलासे में पता चला है कि सौरभ और चेतन के बीच करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment

सौरभ शर्मा के दफ्तर और घर पर ED की दबिश, मेटल डिटेक्टर सहित आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंची टीम

एमपी परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर स्थित सौरभ के ऑफिस और घर पहुंची है। लोकायुक्त और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस मामले की जांच करने में जुटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

bhopal news MP news saurabh sharma news Saurabh Sharma Case Update saurabh sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें