/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/RTO-constable-Saurabh-Sharma-scam.webp)
कोर्ट में दिए चार्जशीट में ईडी ने खुलासा किया।
हाइलाइट्स
- आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा स्कैम
- 8 अप्रैल को ईडी ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट
- अदालत साक्ष्यों पर जांच कर रही है
Bhopal RTO constable Saurabh Sharma:
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की कोर्ट से सौरभ शर्मा परिजन को कोर्ट से जमानत दे दी है।
यह जमानत कोर्ट ने 10 लाख के बांड (Bond) पर दी है। कोर्ट ने सौरभ शर्मा की जमानत पर सुनवाई नहीं की है।
अदालत ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए (Ed) की कोर्ट से आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा, पत्नी दिव्या शर्मा, जीजा विनय हांसवानी को जमानत दे दी है। कोर्ट ने सौरभ के साले रोहित तिवारी को भी जमानत दी है।
काली कमाई को ठिकाने लगाने बनाई थी कंपनी
आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल (Ex constable) सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या तिवारी और हवाला कारोबारी (hawala trader) लोकेश सदाशिवम की मां एस कंचना के नाम से संचालित स्काई लॉक सिस्टम (sky lock system) कंपनी सामने आई है। ये खुलासा प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में हुआ है। इस कंपनी के जरिए काली कमाई (black money) को ठिकाने लगाने का काम किया जाता था।
हवाला के जरिए करता था बिजनेस की डील
ईडी रिपोर्ट के मुताबिक, स्काई लॉक सिस्टम कंपनी के जरिए पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा हवाला कारोबारी लोकेश सदाशिवम के साथ बिजनेस की डील करता था। इनके बीच पुरानी मित्रता रही है।
प्यारेलाल, विनय, चेतन ने बताया कैश-सोना सौरभ का
8 अप्रैल को अदालत में पेश चार्जशीट (charge sheet) में ईडी ने कहा है कि आयकर (income tax) विभाग की सर्चिंग में जब्त 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश (cash) को सौरभ शर्मा का है। जबकि आरोपी प्यारेलाल केवट, विनय हासवानी और चेतन सिंह गौर ने ये सोना व कैश सौरभ का बताया है।
दो समन के बाद भी ड्राईवर ने नहीं दिए बयान
ईडी ने तीन बयानों को आधार पर कैश और ज्वेलरी सौरभ का होना माना है। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ शर्मा का ड्राइवर (Driver) मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) में लिप्त है। इसके लिए उसे जनवरी में दो बार समन जारी कर बयान देने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया।
सौरभ के मौसेरे भाई को भी बनाया आरोपी
इस मामले में सौरभ के साथ उसके मौसेरे भाई विनय हासवानी की भी भूमिका पाई गई है, जिसके चलते ये आरोपी बनाए गए हैं। सौरभ शर्मा की सास रेखा तिवारी और उसके साले रोहित तिवारी की पत्नी अनुभा तिवारी को आरोपी नहीं बनाया गया है।
साले की पत्नी के नाम 14 कंपनियां
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, सौरभ के साले रोहित के नाम पर 14 कम्पनियां बनी हुई हैं। इनके नाम वाली प्रॉपर्टी (Property) जब्त की गई है। अधिकांश में रोहित की पत्नी अनुभा तिवारी पार्टनर है। इसके अन्य पार्टनर्स का ईडी ने खुलासा नहीं किया है।
PM मोदी आनंदपुर धाम पहुंचे: कहा- सेवा की भावना हमें मानवता के उद्देश्य से जोड़ती है, MP सरकार सिंहस्थ की तैयारी में जुटी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/PM-Modi-3.webp)
Narendra Modi Anandpur Dham: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे और गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद आनंदपुर धाम का भ्रमण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें