Advertisment

सतपुड़ा भवन में बाबू सस्पेंड: कर्मचारियों का कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- सस्पेंशन वापस नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन

Bhopal Satpura Bhawan Protest, सतपुड़ा भवन में बाबू सस्पेंड: कर्मचारियों का कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- सस्पेंशन वापस नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन

author-image
Kushagra valuskar
सतपुड़ा भवन में बाबू सस्पेंड: कर्मचारियों का कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन, कहा- सस्पेंशन वापस नहीं लिया तो करेंगे आंदोलन
हाइलाइट्स
  • सतपुड़ा भवन में हुआ बड़ा हंगामा।
  • बाबू के सस्पेंशन को लेकर कर्मचारियों का हंगामा।
  • आदिम जाति कल्याण विभाग में विरोध प्रदर्शन
Advertisment

Bhopal Satpura Bhawan Protest: भोपाल के सतपुड़ा भवन स्थिति आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों ने बुधवार को जोरदार हंगामा किया। यह विरोध एक बाबू के सस्पेंड किए जाने के खिलाफ था। कर्मचारियों के नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच अधिकारियों को समझौता बैठक बुलानी पड़ी, लेकिन कर्मचारी बंद कमरे में चर्चा करने को तैयार नहीं हुए।

सुबह से शुरू हुआ विरोध

मंत्रालय के पास स्थित सतपुड़ा भवन में यह प्रदर्शन सुबह दफ्तर खुलते ही शुरू हो गया। कर्मचारियों ने एकजुट होकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा किया। विरोध को देखते हुए दोपहर 12 बजे अधिकारियों ने समझौता बैठक का प्रस्ताव रखा, लेकिन कर्मचारी संगठन ने खुले में चर्चा करने पर जोर दिया।

publive-image

क्या है मामला?

कर्मचारियों के अनुसार, आज सुबह आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने एलडीसी हर्षपाल को फोन करके जल्दी ऑफिस आने को कहा। हर्षपाल के 10 बजे पहुंचने पर कमिश्नर ने उन्हें डांटा और बोतल फेंककर मारा। इस घटना की जानकारी मिलते ही सभी कर्मचारी एकजुट हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Advertisment

पुलिस बुलाई गई, लेकिन हंगामा जारी रहा

विवाद बढ़ता देख कमिश्नर शुक्ला ने पुलिस को बुलाया, लेकिन कर्मचारियों का प्रदर्शन थमा नहीं। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

कर्मचारियों ने कामबंदी की धमकी दी

प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके निर्णय लिया कि वे किसी अधिकारी के काम करने के आदेश को मानने से इनकार करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शाम तक बाबू का सस्पेंशन वापस नहीं लिया गया, तो वे ज्ञापन देकर आंदोलन और तेज करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Indore 56 Dukan: इंदौर के छप्पन दुकान का गार्डन हटाने की मांग, कोर्ट ने कहा- ऐसा नहीं कर सकते, अराजकता फैलेगी

Advertisment

वक्फ बिल को भोपाल में समर्थन: मुस्लिम समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार, जानिए इस विधेयक पर क्यों है विवाद

bhopal news MP news Satpura Bhawan protest Bhopal Satpura Bhawan protest Commissioner Shriman Shukla controversy satpura karmchari pradarshan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें