Advertisment

Bhopal Satpura Bhavan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 15 घंटे बाद पाया काबू, 80 प्रतिशत फाइलें जलकर खाक

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर करीब 15 घंटे बाद लगभग काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार स्थिति लगभग काबू में बताई जा रही है।

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Satpura Bhavan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 15 घंटे बाद पाया काबू, 80 प्रतिशत फाइलें जलकर खाक

भोपाल। Bhopal Satpura Bhavan Fire: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर करीब 15 घंटे बाद लगभग काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार स्थिति लगभग काबू में बताई जा रही है। मंगलवार को शाम करीब 4 बजे आग लगी थी।

Advertisment

मंगलवार को दोपहर लगी थी आग Bhopal Satpura Bhavan Fire

भोपाल के दूसरे सबसे बड़े सतपुड़ा भवन में मंगलवार दोपहर 4 बजे आग अचानक लग गई। प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है। उसके अनुसार चारों फ्लोर पर 100 से ज्यादा एसी लगे हैं। अंदर से एयर कंडीशन के फटने से धमाके की आवाजें आ रही थीं।जिसके चलते आग लगना बताया जा रहा है। जब आग लगी उस दौरान बिल्डिंग में करीब 1 हजार लोग मौजूद थे। आग लगते ही तुरंत अफरा—तफरी मच गई। जिसके बाद कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

रात में केंद्र से मांगी मदद Bhopal Satpura Bhavan Fire

सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर लगी आग—आग धीरे—धीरे चौथी और पांचवी मंजिल तक पहुंच गई। देररात आग ने छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज​ सिंह चौहान द्वारा केंद्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह से सेना की मदद भी मांगी।

80 प्रतिशत आग पर काबू

भोपाल कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आग का कारण अभी क्लीयर नहीं है। प्राथमिक तौर पर हमारा उद्देश्य आग पर काबू पाना है। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। यह सबसे अच्छी बात रही है।

Advertisment

तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें

दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। लेकिन शाम से चली अचानक तेज हवाओं ने आग को और अधिक बढ़ा दिया। साथ ही साथ हवाओं के साथ पानी का फ्लो और डायरेक्शन भी सही न हो पाने के कारण आग को कंट्रोल करने में मशक्कत करनी पड़ी।

MP Breaking News bhopal news Bhopal Satpura Bhavan Fire today mp news hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें