Advertisment

हंगामे के बाद प्रबंधन ने मानी मांगें: स्कूल का टाइम बदलकर सुबह 8 से दोपहर 2 किया, एचआर मैनेजर को हटाया

Bhopal Sarojini Naidu School: भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में छात्राओं का हंगामा, बोलीं- 5 मिनट देरी से आने पर लगवाई जाती है झाड़ू

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Sarojini-Naidu-School

Bhopal Sarojini Naidu School: भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्राएं स्कूल में सफाई नहीं होने से काफी नाराज हैं। विरोध को बढ़ता देख आखिरकार स्कूल प्रबंधन उनके सामने झुक गया।स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं की सभी मांगे मान ली हैं। साथ ही स्कूल के एचआर मैनेजर को भी हटा दिया है। इसके साथ ही स्कूल की टाईमिंग भी बदल दी गई है। नाराज छात्राओं इकट्ठा होकर सड़क पर जाम लगा दिया।

Advertisment

छात्राओं ने रखी थी ये मांग

जिन मांगो को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं, उन मांगो को पूरा करने के लिए स्कूल प्रबंधन कोई विचार नहीं कर रहा है। घंटो प्रदर्शन के बाद कई छात्राएं चक्कर खाकर भी गिरीं। छात्राओं की मांग है कि स्कूल में अपॉइंट की गईं रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर वर्षा को यहां से हटाया जाए। क्योंकि स्कूल में बहुत सारी अव्यवस्थाएं हो रही हैं। विरोध और हंगामे को बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन छात्राओं के आगे नतमस्तक हुआ और उनकी मांग मान ली।

लेट होने पर लगवाई जाती थी झाड़ू

छात्राओं का कहना है कि अगर स्कूल आने में यदि 5 मिनट भी हो जाते हैं, तो हमसे घास उखड़वाई जाती है और झाड़ू लगवाई जाती है। हमसे स्कूल की सफाई करवाने के साथ-साथ मेंटली टॉर्चर किया जाता है। आने वाली 18 तारीख से एग्जाम है और हमारा सिलेबस भी कंप्लीट नहीं कराया है। हमारा टाइम चेंज किया जाए। अब प्रबंधन ने टाइम चेंज कर दिया है। स्कूल का टाइम सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे का कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1831257995201617969

प्रदर्शन कर रही छात्रा सुनीता के मुताबिक, हमारा स्कूल का समय बहुत ही ज्यादा लेट है, इसकी वजह से हमें घर पहुंचते-पहुंचते शाम के 6 बज जाते हैं। हमारी मांग है कि स्कूल का टाइम बदला जाए। टाइम बदलने के बाद हम समय से घर पहुंच सकेंगे।

Advertisment

स्कूल लेट पहुंचने पर दी जाती है सजा

छात्राओं ने बताया कि अगर हम स्कूल आने में अगर 5 मिनट भी लेट हो जाते हैं, तो हमें सजा दी जाती है। हमें घंटो स्कूल के बाहर खड़ा किया जाता है। जिससे कई बार तो छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ चुकी है।

इतना ही नहीं स्कूल की टीचर छात्राओं की बेहोशी को नजरअंदाज कर देती है और इसे नाटक दिखाना कहती है। लेट होने पर हमसे स्कूल की घास उखड़वाई जाती है, तो कभी झाड़ू लगवाई जाती है। स्कूल की सारी व्यवस्थाएं बिगड़ चुकी हैं। इनमें सुधार किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में 2 बडे़ प्रदर्शन: राजधानी की सड़कों पर उतरेगी बेरोजगार सेना उधर शिक्षक भर्ती 2018 के उम्मीदवार भी देंगे धरना, पीछे हटे अतिथि!

Advertisment

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: पंजाब मेल समेत कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

bhopal MP news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर students angry over lack of cleanliness in bhopal sarojini naidu school accused of standing for hours after coming 5 minutes late demonstration of girl students in bhopal sarojini naidu school protest of girl students in sarojini naidu school bhopal news hindi news भोपाल सरोजनी नायडू स्कूल में साफ-सफाई नहीं होने से नाराज छात्र 5 मिनट देर से आने पर घंटों खड़े रहने का आरोप भोपाल के सरोजनी नायडू स्कूल में छात्राओं का धरना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें