Advertisment

भोपाल केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला: छात्र का आरोप- क्लास में घुसकर 20 छात्रों ने किया हमला

Madhya Pradesh Bhopal Sanskrit University Ragging Case: भोपाल की केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी में रैगिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के निदेशक को शिकायत देकर बताया कि उस पर क्लास में घुसकर करीब 20 छात्रों ने हमला किया। छात्र का कहना है कि यह हमला जानलेवा था और अब उसे अपनी जान का खतरा भी महसूस हो रहा है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Sanskrit University Student Ragging Case

Bhopal Sanskrit University Student Ragging Case

हाइलाइट्स

  • छात्र ने कॉलेज डायरेक्टर को शिकायत की
  • संस्कृत यूनिवर्सिटी प्रबंधन की जांच शुरू
  • हमलावर छात्रों की पहचान में जुटी टीम
Advertisment

Bhopal Sanskrit University Student Ragging Case: भोपाल की केंद्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी (Bhopal Sanskrit University) में रैगिंग (Ragging) का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक छात्र ने यूनिवर्सिटी (University) के निदेशक (director) को शिकायत देकर बताया कि उस पर क्लास (Class) में घुसकर करीब 20 छात्रों ने हमला किया। छात्र का कहना है कि यह हमला जानलेवा (Fatal Attack) था और अब उसे अपनी जान का खतरा भी महसूस हो रहा है।

अध्यापकों पर भी लगे गंभीर आरोप

छात्र ने शिकायत में यह भी कहा है कि इस पूरे मामले में कुछ अध्यापक (Teacher) भी शामिल थे। ऐसे में अब यह मामला सिर्फ रैगिंग तक नहीं, बल्कि यूनिवर्सिटी के स्टाफ पर भरोसे को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है।

यूनिवर्सिटी ने शुरू की जांच

छात्र की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना में कौन-कौन शामिल था और सही क्या है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, MP का रिजल्ट 82.46% रहा, छात्राओं ने मारी बाजी

MP CBSE रिजल्ट

CBSE Class 12th Result Date & Time 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार पूरे देश में 88.39% छात्र पास हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Prades) का रिजल्ट 82.46% रहा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Local hindinews bhopalnews BhopalSanskritUniversityStudentRaggingCase BhopalSanskritUniversity StudentRaggingCase BhopalSanskritUniversityRaggingCase BhopalSanskritUniversityStudentRagging BhopalRaggingCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें