/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KOcDbcRR-bhopal-sankalp-dixit-upsc-civil-services-exam-2024-rank-67-hindi-news-zxc.webp)
bhopal-sankalp-dixit-upsc-civil-services-exam-2024-rank-67 hindi news zxc
हाइलाइट्स
- भोपाल के संकल्प दीक्षित ने UPSC में पाई 67वीं रैंक
- UPSC रिजर्व लिस्ट 2024 में शामिल हुए 114 उम्मीदवार
- एनआईटी त्रिची के गोल्ड मेडलिस्ट हैं संकल्प दीक्षित
UPSC Reserve list 2024: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) से एक बार फिर सफलता की बड़ी खबर आई है। शहर के युवा इंजीनियर संकल्प दीक्षित (Sankalp Dixit) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 (UPSC Civil Services Exam 2024) में शानदार सफलता हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा जारी UPSC Reserve List 2024 में संकल्प ने ऑल इंडिया 67वीं रैंक (UPSC Rank 67) प्राप्त की है।
भोपाल के संकल्प दीक्षित की सफलता की कहानी
[caption id="attachment_922682" align="alignnone" width="1056"]
भोपाल के संकल्प दीक्षित ने UPSC में पाई 67वीं रैंक[/caption]
संकल्प दीक्षित शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विवेक दीक्षित और स्वप्निल दीक्षित के बड़े बेटे हैं। वे लक्ष्मी परिसर, ई-8, भोपाल के निवासी हैं। संकल्प ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल भवन स्कूल (Bal Bhavan School, Bhopal) से प्राप्त की थी, जहां उन्होंने हाई स्कूल में 10 CGPA और हायर सेकेंडरी परीक्षा में 96.4% अंक हासिल किए थे।
इसके बाद उन्होंने एनआईटी त्रिची (NIT Trichy) से केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) में बीटेक की डिग्री गोल्ड मेडल (Gold Medal) के साथ पूरी की। उन्होंने हमेशा से समाज सेवा और प्रशासनिक क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य रखा था।
यूपीएससी रिजर्व लिस्ट 2024 में शामिल 114 उम्मीदवार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XduWLUFe-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DuofRQlt-3.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ERJesPSv-4.webp)
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट (UPSC Reserve List 2024) जारी की है, जिसमें कुल 114 अतिरिक्त उम्मीदवारों (Additional Candidates) की सिफारिश की गई है।
इनमें 94 सामान्य वर्ग (General Category), 5 ईडब्ल्यूएस (EWS), 13 ओबीसी (OBC), 1 अनुसूचित जाति (SC) और 1 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। इन्हें विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा अनुशंसित किया जाएगा।
नियम 20(4) और 20(5) के तहत रिजर्व लिस्ट जारी
UPSC CSE 2024 Result 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया था। उस समय आयोग ने बताया था कि सिविल सेवा परीक्षा नियम, 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के अनुसार एक संयुक्त रिजर्व सूची (Consolidated Reserve List) तैयार की गई है। अब इसी सूची से 114 उम्मीदवारों को चुना गया है, जिनमें संकल्प दीक्षित भी शामिल हैं।
15 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी
UPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि 114 उम्मीदवारों में से 15 की उम्मीदवारी फिलहाल प्रोविजनल (Provisional) है। इनकी नियुक्ति दस्तावेज़ सत्यापन और पात्रता जांच (Document Verification & Eligibility Check) के बाद अंतिम रूप से की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें