/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-05-21-at-3.28.57-PM-3.webp)
Bhopal Sam Collage Bus Accident: भोपाल में बस संचालकों की एक और लापरवाही सामने आई है। यहां अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें सेम कॉलेज की एक बस के पिछले दोनों टायर अचानक निकल गए। इस दुर्घटना में बस में सवार कई छात्र घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-05-21-at-3.19.53-PM-1.webp)
जानकारी के अनुसार, बस छात्रों से भरी हुई थी और तेज रफ्तार में थी, जब अचानक पीछे के दोनों टायर अलग हो गए। बस असंतुलित होकर झटका खा गई, जिससे कई छात्र सीटों से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस बिना वैध फिटनेस प्रमाण पत्र के सड़कों पर दौड़ रही थी। इससे परिवहन विभाग और कॉलेज प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। फिलहाल अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-05-21-at-3.19.53-PM.webp)
बाणगंगा सड़क हादसा का मामला
अभी कुछ दिन पहले ही बाणगंगा एक्सीडेंट का मामला सामने आया था। जहां रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक की ओर जा रही एक स्कूल बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और फिर आसपास खड़े दोपहिया वाहनों स्कूटर और मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। बेकाबू बस ने करीब 8 वाहनों को टक्कर मारी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 4 से 5 अन्य लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: Bhopal Love Jihad New Case: DCP प्रियंका शुक्ला करेंगी जांच, पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें