Advertisment

MP News: 'सक्षम' कार्यक्रम पर हुए हस्ताक्षर, 10 लाख किशोरों को मिलेगी 'लाइफ स्किल्स', जानें पूरी खबर

Bhopal: मध्य प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए एक दूरदर्शी पहल के रूप में, जनजातीय कार्य विभाग...

author-image
Bansal News
MP News: 'सक्षम' कार्यक्रम पर हुए हस्ताक्षर, 10 लाख किशोरों को मिलेगी 'लाइफ स्किल्स', जानें पूरी खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए एक दूरदर्शी पहल के रूप में, जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश ने शिक्षा और कौशल क्षेत्र में अग्रणी संस्था, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।

Advertisment

शिक्षकों को सशक्त बनाना है

जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल मध्य प्रदेश और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के बीच प्रदेश के शासकीय आवासीय एवं गैर-आवासीय विद्यालयों में जीवन कौशल शिक्षा आधारित 'सक्षम' कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु MoU  पर हस्ताक्षर किए गए।

जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश 89 जनजातीय विकास खंडों में शिक्षा क्षेत्र मे तत्परता से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके साथ ही, उनका लक्ष्य प्रदेश के 20 जनजातीय जिलों और 89 विकास खंडों में किशोरों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए, मास्टर ट्रेनर्स और शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को सशक्त बनाना है, ताकि वे किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने में सक्षम हो सकें।

Advertisment

18,000 शासकीय शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

मैजिक बस मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जो इसके पूर्ण होने के बाद 9,000 शासकीय विद्यालयों में लगभग 10 लाख किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने के लिए 18,000 शासकीय शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

इन स्कूलों के नामों में सीएम राइज़ स्कूल, मिडिल स्कूल, एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस), कन्या शिक्षा परिसर (केएसपी), मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल (एमआरएस) छात्रावास और आश्रम सहित विशेष रेसिडेंशियल स्कूल शामिल हैं। ये स्कूल विशेष रूप से कक्षा 6 से 10 तक के किशोरों को लक्षित करते हैं।

20 जिलों और 53 विकासखंड शामिल

इस साझेदारी की समयसीमा 4 साल के लिए तय की गई है, जिसमें शुरुआती चरण में 20 जिलों और 53 विकासखंडो को शामिल किया जाएगा।

Advertisment

कार्यक्रम के आगे बढ़ने के साथ अंततः दूसरे वर्ष तक 89 जनजातीय  विकासखंडो के समस्त स्कूलों को भी इस पहल के अंतर्गत शामिल कर लिया जाएगा। इस पहल को मैजिक बस के द्वारा इकिडना गिविंग का समर्थन प्राप्त है।

जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश शासन का 21 वी सदी के कौशलों पर आधारित जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने के प्रति अटूट समर्पण भाव बेहद सराहनीय है।

ये भी पढ़ें: 

Dahi Aloo Recipe: एक जैसी सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं दही आलू, यहां है बनाने की विधि

Advertisment

एमपी में नहीं होगा एकतरफा मतदान, कांग्रेस-बीजेपी दोनों को सहयोगियों की जरुरत, राजनीतिक रणनीतिकार अतुल मलिकराम के विचार

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर करवा का क्यों करते हैं उपयोग, आखिर इसमें क्या भरते हैं, जानें

Oscar 2024: भारत की ओर से ऑस्कर के लिए जाएगी ये मलयालम फिल्म, केरल में आई बाढ़ पर है बेस्ड

PM Modi Gujarat Visit: भारत जल्द ही दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा, पीएम मोदी ने किया दावा

mp news, bhopal news, magic bus india foundation,  जनजातीय कार्य विभाग

bhopal news MP news magic bus india foundation जनजातीय कार्य विभाग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें